सोशल मीडिया पर आए दिन बॉलीवुड सेलेब्स के बचपन की फोटो वायरल होती रहती हैं, जिन्हें लोगों को पहचानने का चैलेंज दिया जाता है. ये मानो आजकल ट्रेंड बन गया है. अपने पसंदीदा सितारों के बचपन की फोटो को देखना फैन्स को भी बहुत पसंद आता है. इसी क्रम में एक बार फिर एक बॉलीवुड सेलेब्रिटी की फोटो इंटरनेट पर ट्रेंड करने लगी है, जिसे पहचानना किसी चैलेंज से कम नहीं है. बहुत कम डाई हार्ड फैन ही इस बॉलीवुड एक्ट्रेस को पहचान पा रहे हैं. वायरल हो रही तस्वीर में एक बच्ची अपनी घर की बालकनी में खिलखिलाकर हंसती हुई देखी जा सकती है. क्या हुआ आप इन्हें पहचान पाए?
अगर नहीं तो चलिए आपको एक छोटा सा हिंट दे देते हैं. यह बच्ची 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस रह चुकी हैं और इनकी छोटी बहन भी इंडस्ट्री की पॉपुलर अभिनेत्री हैं. अगर अब नहीं पहचाना तो बता दें, बालकनी में खड़ी यह प्यारी बच्ची और कोई नहीं बल्कि हम सब की करिश्मा कपूर हैं, जिन्हें प्यार से लोग लोलो भी बुलाते हैं. करिश्मा कपूर के बचपन की फोटो को करीना कपूर ने शेयर किया था. उन्होंने करिश्मा के जन्मदिन के मौके पर इस तस्वीर को फैन्स संग साझा करते हुए लिखा था, "हमारे परिवार का गर्व. यह आपकी मोस्ट फेवरेट फोटो है. आज सब बोलो. हैप्पी बर्थडे लोलो".
करिश्मा कपूर के बचपन की फोटो देखने के बाद फैन्स भी उनकी क्यूटनेस पर फिदा हो गए हैं. एक शख्स ने तो पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, "मेरी ऑल टाइम फेवरेट एक्ट्रेस". तो एक अन्य ने लिखा है, "कितनी क्यूट लग रही है. मैं तो पहचान ही नहीं पाया था". इस तरह से पोस्ट पर लोगों ने जमकर प्यार की बारिश की है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं