विज्ञापन
This Article is From Jun 26, 2024

हेमा मालिनी का दिल जीतने वाले धर्मेंद्र की फेवरेट थी ये कॉमेडियन, 58 साल पहले निभाया था एक्ट्रेस के पति का किरदार

आपको ताज्जुब होगा ये जानकर कि जब फेवरेट एक्ट्रेस की बात हुई तब धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी का नाम भी नहीं लिया. न ही किसी ऐसी एक्ट्रेस का नाम लिया जो उनके साथ फिल्म में बतौर हीरोइन नजर आई हो.

हेमा मालिनी का दिल जीतने वाले धर्मेंद्र की फेवरेट थी ये कॉमेडियन, 58 साल पहले निभाया था एक्ट्रेस के पति का किरदार
ड्रीम गर्ल का दिल जीतने वाले धर्मेंद्र की फेवरेट थी ये एक्ट्रेस
नई दिल्ली:

अपने लंबे फिल्मी करियर में धर्मेंद्र ने कई हसीनाओं के साथ स्क्रीन शेयर की है. और, फिल्मी पर्दे से इतर कई हसीनाओं के दिलों पर राज भी किया है. लेकिन बॉलीवुड में एक ही एक्ट्रेस ऐसी थी  जो उनके दिल की रानी बनी. जिसे उन्होंने दिल से चाहा और पजेसिव होने की हद तक प्यार किया. वो एक्ट्रेस हैं हेमा मालिनी. लेकिन आपको ताज्जुब होगा ये जानकर  कि जब  फेवरेट एक्ट्रेस की बात हुई तब धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी का नाम भी नहीं लिया. न ही किसी ऐसी एक्ट्रेस का नाम लिया जो उनके साथ  फिल्म में बतौर हीरोइन नजर आई हो. इस सवाल पर धर्मेंद्र ने जो नाम लिया वो यकीनन आपको चौंका देगा. 

इसे बताया फेवरेट एक्ट्रेस

धर्मेंद्र ने ये राज खोला द कपिल शर्मा कॉमेडी शो के मंच पर. जब उनसे सवाल हुआ कि उनकी फेवरेट एक्ट्रेस कौन हैं. तब सनी देओल, बॉबी देओल भी उनकी तरफ बड़े अचरज से देखने लगे कि वो किस एक्ट्रेस का नाम लेते हैं. शायद सबको उम्मीद थी कि वो हेमा मालिनी का नाम लेंगे. लेकिन उन्होंने हेमा मालिनी की जगह टुनटुन का नाम लिया. आपको बता दें कि टुनटुन फिल्म इंड्रस्ट्री बेहतरीन सिंगर, बेहतरीन कॉमिक एक्ट्रेस रही हैं. धर्मेंद्र का ये जवाब सुनकर भारती कहती हैं कि थैंक्यू आपको हमारी साइज के लोग पसंद आते हैं. उसका ये जवाब सुनकर वहां बैठे सभी लोग हंस  पड़ते हैं.

इस फिल्म में बने थे हसबैंड

धर्मेंद्र ने साल 1966 में एक मूवी में काम किया था, जिसका नाम था दिल ने फिर याद किया. इस फिल्म में धर्मेंद्र के अलावा रहमान, नूतन, जीवन जैसे कलाकार अहम भूमिका में थे. इस फिल्म में धर्मेंद्र और नूतन दोनों का ही डबल रोल था. धर्मेंद्र के एक किरदार का नाम था अशोक और दूसरे किरदार का नाम था भोला. भोला नाम का उनका कैरेक्टर फिल्म में टुनटुन का हसबैंड बनता है. इसी फिल्म को याद करते हुए धर्मेंद्र ने टुनटुन का नाम लिया. ये फिल्म धर्मेंद्र के शुरूआती दौर की फिल्मों में से एक फिल्म थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com