किसी एक्टर को हिट होना है या दर्शकों पर गहरी छाप छोड़नी है तो उसमें क्या क्वालिटीज होनी चाहिए? उस एक्टर का फीजिक एकदम शानदार होना चाहिए. उस एक्टर को हैंडसम तो होना ही चाहिए. उसके साथ ही स्वैग और स्टाइल का कॉम्बिनेशन हो जाए तो फिर क्या कहने. लेकिन एक एक्टर ऐसे किसी खांचे में फिट नहीं बैठता. उसका ना तो स्टाइलिश हेयर स्टाइल है. ना ही सिक्स पैक ऐब्स हैं और न ही ऐसा कोई स्वैग है जिसे देखकर उस पर दर्शक फिदा हो जाएं. उसके बाद भी ये एक्टर दर्शकों का फेवरेट है. उसकी एक्टिंग में ही इतना दम है कि फिल्में उसके नाम से हिट हो रही हैं. और, दर्शक उसे देखने जा रहे हैं.
कौन है ये एक्टर?
इस एक्टर को आपने कुछ ही साल पहले देखा है फिल्म पुष्पा द राईज में. इस फिल्म में अल्लू अर्जुन जैसे सितारे की नाक के नीचे से पॉपुलैरिटी खींच लाने वाला ये एक्टर है फाहद फासिल. जो पुष्पा द राईज मूवी में पुलिसवाला बना दिखाई देता है. अपनी एंट्री के साथ ही फाहद फासिल पूरी लाइम लाइट अपने नाम कर लेते हैं. अल्लू अर्जुन के साथ उनके सीन्स में भी वो दमदार एक्टिंग करते दिखते हैं. अब ये माना जा रहा है कि पुष्पा 2 द रूल में भी फहद फासिल का रोल दमदार होगा. अपनी एक्टिंग के दम पर फहद फासिल मलयालम और तमिल सिनेमा के साथ साथ अब पैन इंडिया स्टार भी बन गए हैं.
Sathyaraj and Fahadh Faasil in the 1980s. pic.twitter.com/H9DidxzScV
— MUBI India (@mubiindia) May 7, 2024
जीत चुके हैं इतने अवॉर्ड
फाहद फासिल का करियर शुरू हुआ था साल 2002 में रोमांटिक फिल्म कायतुम दूरत से. हालांकि ये फिल्म बुरी तरह फेल हो गई. इसके बाद फाहद फासिल करीब सात साल के ब्रेक पर रहे. फिर उनकी वापसी हुई केरल कैफे से. साल 2011 में आई फिल्म छप्पा कुरिशु से वो लोगों का ध्यान खींचने में कामयाब रहे. उन्हें केरल स्टेट फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड भी मिला. 22 फीमेल कोट्टायम के लिए उन्हें साल 2012 में बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला. उसके बाद फाहद फासिल लगातार कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ते चले गए. वो नेशलन अव़ॉर्ड के अलावा चार केरल स्टेट फिल्म अवॉर्ड और तीन फिल्म फेयर अवॉर्ड्स (साउथ) भी जीत चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं