विज्ञापन

इस बच्चे ने 18 साल की उम्र में कर लिया था शादी ना करने का फैसला, 58 की उम्र में भी बैचलर, सलमान खान नहीं है

सलमान खान की तरह तस्वीर में दिख रहा ये बच्चा भी 58 साल की उम्र में बैचलर है. हालांकि उन्होंने शादी ना करने का फैसला 18 साल की उम्र में ले लिया था.

इस बच्चे ने 18 साल की उम्र में कर लिया था शादी ना करने का फैसला, 58 की उम्र में भी बैचलर, सलमान खान नहीं है
58 साल की उम्र में भी बैचलर हैं राहुल बोस
नई दिल्ली:

बैचलर का नाम जब लिया जाता है तो सलमान खान का नाम जरुर आता है. लेकिन एक और एक्टर ऐसे हैं, जिन्होंने 18 साल की उम्र में शादी ना करने का फैसला कर लिया था. हम बात कर रहे हैं एक्टर राहुल बोस की, जो हिंदी सिनेमा के ऐसे अभिनेता हैं, जिन्होंने अपनी शानदार अभिनय क्षमता और अनूठे किरदारों के जरिए दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है. लेकिन, किसी भी कैरेक्टर को पर्दे पर शिद्दत से निभाने वाले राहुल बोस पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. 27 जुलाई 1967 को राहुल बोस का जन्म हुआ. 16 साल की उम्र में एक्टिंग से नाता जुड़ा. एक प्ले में ऐसा किरदार निभाया, जिसने आगे चलकर उनके फाइनेस्ट एक्टर बनने की राह बना दी.

अगर उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो राहुल बोस ने अभी तक शादी नहीं की. जीवन का इतना बड़ा फैसला राहुल बोस ने महज 18 साल की उम्र में कर लिया था, जिस उम्र में युवा अपने करियर और सपनों के बारे में सोचते हैं, उस उम्र में राहुल बोस ने शादी को लेकर अपना स्टैंड क्लियर कर दिया था.

Latest and Breaking News on NDTV

ऐसा नहीं है कि उन्हें प्यार पसंद नहीं है. बस उन्होंने सिंगल रहने का फैसला किया. बोस ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 1988 में फिल्म 'द परफेक्ट मर्डर' से की, लेकिन उन्हें असली पहचान 1994 में 'इंग्लिश अगस्त' से मिली. अभिनेता के लिए यह फिल्म आज भी उनके करियर में मील का पत्थर मानी जाती है. राहुल ने 'मिस्टर एंड मिसेज अय्यर', 'शौर्य', 'चमेली' जैसी फिल्मों में भी अभिनय से समीक्षकों की खूब प्रशंसा बटोरी.

राहुल बोस न केवल एक अभिनेता, निर्देशक और पटकथा लेखक हैं, बल्कि एक शानदार खिलाड़ी भी हैं. स्कूल के दिनों में उन्होंने क्रिकेट कोचिंग ली और बॉक्सिंग में सिल्वर मेडल भी जीता. इसके अलावा, राहुल सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com