विज्ञापन

कभी दिल्ली में थिएटर करता था ये एक्टर, अब इसके बिना नहीं बन सकेंगी स्त्री 3, भेड़िया 2, ड्रीमगर्ल 3 और मिर्जापुर पर फिल्म

ये एक्टर कभी दिल्ली में थिएटर किया करता था. लेकिन अब ये चार अहम फ्रेंचाइजी फिल्मों का हिस्सा है और इसके बिना तो इन प्रोजेक्ट की कल्पना भी नहीं की जा सकती.

कभी दिल्ली में थिएटर करता था ये एक्टर, अब इसके बिना नहीं बन सकेंगी स्त्री 3, भेड़िया 2, ड्रीमगर्ल 3 और मिर्जापुर पर फिल्म
इसके लड़के के बिना अधूरी हैं स्त्री 3, भेड़िया 2 और ड्रीम गर्ल 3
नई दिल्ली:

फोटो में नजर आ रहे लड़के ने दिल्ली में थिएटर से शुरुआत की थी. स्कूल के दिनों में यह दूरदर्शन पर काम करता था. यह पहली बार रंग दे बसंती फिल्म में नजर आ था. लेकिन आज यह एक ऐसा एक्टर बन चुका है जिसके बिना स्त्री 3, भेड़िया 2, ड्रीमगर्ल 3 और मिर्जापुर फिल्म बनने की तो कल्पना भी नहीं की जा सकती है. हम बात कर रहे हैं अभिषेक बनर्जी की. पिछले छह साल में अभिषेक बनर्जी ने बॉलीवुड की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी का अहम हिस्सा बनकर अपनी एक खास जगह बना ली है. अपनी अलग तरह की एक्टिंग और हर किरदार में ढल जाने की काबिलियत के चलते, अब वे चार बड़ी फ्रेंचाइजी से जुड़े हुए हैं जो आने वाले सालों में बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाली हैं.

अभिषेक को असली पहचान मिली 2018 की फिल्म स्त्री से, जिसमें उन्होंने जना का किरदार निभाया था. यह रोल दर्शकों को इतना पसंद आया कि अब स्त्री का एक पूरा यूनिवर्स बन चुका है, स्त्री 2 की अपार सफलता के बाद अब स्त्री 3 का ऐलान हो चुका है. इसके साथ ही वो भेड़िया फ्रेंचाइजी में भी नज़र आए, और अब भेड़िया 2 के साथ उनका इस हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स में होना और पक्का हो गया है.

Latest and Breaking News on NDTV

ओटीटी की दुनिया में भी अभिषेक ने 'मिर्जापुर' सीरीज में शानदार काम किया. अब जब यह सीरीज फिल्म के रूप में आने वाली है, तो वे एक बार फिर अपने किरदार को निभाने के लिए तैयार हैं, जो डिजिटल और सिनेमाघरों की कहानी को जोड़ने वाला कदम होगा. कॉमेडी की बात करें, तो ड्रीम गर्ल और ड्रीम गर्ल 2 में अभिषेक ने आयुष्मान खुराना के साथ मिलकर खूब हंसी के पल दिए. दोनों फिल्में हिट रही थीं, और अब ड्रीम गर्ल 3 में उनकी वापसी लगभग तय मानी जा रही है.

इस पर अभिषेक बनर्जी ने कहा, 'मुझे बहुत खुशी है कि मैं ऐसी बड़ी फ्रेंचाइजी का हिस्सा बना, जिन्होंने दर्शकों की कल्पना को छू लिया है. ऐसे किरदारों को दोबारा निभाना जिनसे दिल से जुड़ाव हो, और उन कहानियों को आगे बढ़ाना बेहद रोमांचक है.' अब जब स्त्री 3, भेड़िया 2, मिर्जापुर: द फिल्म और संभवत: ड्रीम गर्ल 3 जैसी बड़ी फिल्मों में अभिषेक नजर आएंगे, तो कहा जा सकता है कि वे आज के जमाने के बॉलीवुड फ्रेंचाइजी का चेहरा बन चुके हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com