छोटे पर्दे यानी कि टीवी शो से अपने करियर की शुरुआत करने वाली महिमा मकवाना ने डेली सोप सपने सुहाने लड़कपन के से पॉपुलैरिटी हासिल की. इस शो में वह लीड रोल में थीं. इसके बाद एक्ट्रेस ने सलमान खान के साथ आयुष शर्मा की फिल्म 'अंतिम' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. हालांकि इस शुरुआत का उनके करियर पर कोई असर नहीं पड़ा. उनका कहना है कि इस फिल्म में उनका किरदार अननोटिस्ड यानी कि ऐसे अनदेखा ही चला गया.
इंस्टेंट बॉलीवुड के साथ अपने रीसेंट इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने डेब्यू के बारे में बात की और कहा कि अंतिम में काम करने के बाद उन्हें काम नहीं मिला. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने इस बारे में कैमरे पर कभी बात नहीं की लेकिन उनके किरदार पर किसी का ध्यान नहीं गया. लोग उनसे कहते हैं कि उन्होंने फिल्म में बहुत अच्छा काम किया है और उनकी एक्टिंग की तारीफ भी करते हैं लेकिन फिर भी उन्हें काम नहीं मिला और वे हैरान हैं कि ऐसा क्यों हुआ.
इसके बाद महिमा ने ब्रांड, मार्केटिंग और स्टार जैसे शब्दों के बारे में बात की जो उनके लिए पूरी तरह से नए कॉन्सेप्ट थे. अपने टेलीविजन करियर के दौरान उनका ध्यान पूरी तरह से सेट पर दिखने और खुद को एक्टिंग के लिए डेडिकेट करने पर फोकस्ड था. काम के बाद वह आराम करने के लिए घर लौटती थीं. हालांकि यह बदलाव नई डिमांड्स के साथ आया. इस पर विचार करते हुए महिमा ने बड़े ब्रांड को हासिल करने में आने वाली चुनौतियों को शेयर किया और उन तक पहुंचने में आने वाली मुश्किलों के बारे में बताया.
सलमान खान की बात करें तो सलमान खान और कैटरीना कैफ-स्टारर टाइगर 3 ने जनता का दिल जीत लिया है. बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई इसे साबित करती है. टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म ने फैन्स को इंप्रेस किया है लेकिन कुछ लोग टाइगर 3 को पाकिस्तान सपोर्टर बता रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं