विज्ञापन
This Article is From Jun 02, 2023

इस फोटो में अनिल कपूर के साथ नजर आ रही इस एक्ट्रेस ने अमिताभ बच्चन की जुम्मा बनकर मचाई थी धूम, ग्लैमरस अंदाज था उनकी पहचान- बताएं नाम

अनिल कपूर के साथ फोटो में नजर आ रही ये एक्ट्रेस पहले टारजन की प्रेमिका बनी तो फिर अमिताभ बच्चन के साथ जुम्मा बनकर इश्क फरमाया. बॉलीवुड की शानदार हीरोइन का क्या बता सकते हैं नाम.

इस फोटो में अनिल कपूर के साथ नजर आ रही इस एक्ट्रेस ने अमिताभ बच्चन की जुम्मा बनकर मचाई थी धूम, ग्लैमरस अंदाज था उनकी पहचान- बताएं नाम
इस फोटो में नजर आ रही यह एक्ट्रेस जुम्मा चुम्मा गर्ल के नाम से हैं मशहूर
नई दिल्ली:

बड़ी बड़ी आंखें, काले घने लंबे बाल, चेहरे पर मुस्कान वाली इस हीरोइन को पहचाना क्या आपने. बॉलीवुड यादें के इस इंस्टाग्राम हैंडल पर अनिल कपूर के साथ नजर आ रही ये वही हीरोइन है. इनकी नजरें जिधर घूमती थीं, युवा दिल वहीं फ्लैट हो जाते थे. जुल्फें लहराती थीं तो दिल की  धड़कन बढ़ जाती थी और मुस्कुराती थीं तो फिजा भी खुशनुमा हो जाती थी. वैसे ये होरीइन भी उस दौर की फिल्मों की तरह अचानक गायब हो गई. लेकिन जब तक फिल्मी पर्दे पर रही अपने नाम से तहलका मचाती रही.

क्या आपने पहचाना ये हीरोइन कौन है. जो अनिल कपूर ही नहीं उस दौर के और भी  बड़े स्टार्स के साथ नजर आ चुकी हैं. ये एकट्रेस हैं किमी काटकर. जिनके नाम बॉलीवुड की दर्जनों हिट फिल्में दर्ज हैं. 1980 और 1990 के दशक की मसाला फिल्मों के दौर में किमी काटकर हर फ्लेवर में फिट बैठती थीं. उनके सेंसेशनल आउटफिट, मदहोश करने वाली अदाएं उन्हें बाकी हीरोइन्स से एकदम अलग बनाती थीं. अपने लीक से हटकर लुक्स और एक्टिंग के दम पर किमी काटकर ने इंडस्ट्री पर लंबे समय तक राज किया है.

किमी काटकर के करियर की शुरुआत पत्थर दिल नाम की मूवी से साल 1985 में हुई. बतौर सपोर्टिंग एक्ट्रेस उनका सफर शुरू हुआ लेकिन अगली ही फिल्म एडवेंचर्स ऑफ टारजन में लीड रोल मिला. इसके बाद किमी काटकर की सफलता की उड़ान को कोई रोक नहीं सका. मेरा लहू, दरिया दिल, सोने पर सुहागा, जैसी करनी वैसी भरनी, खून का कर्ज जैसी फिल्मों में किमी काटकर ने नोटेबल काम किया. हम फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ आए जुम्मा चुम्मा दे दे गाने के बाद उनकी शोहरत आसमान छूने लगी. 1992 में किमी काटकर ने एड फिल्म प्रोड्यूसर और फोटोग्राफर शांतनु शौरी से शादी की उसके बाद मेलबर्न जाकर बस गईं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Kimi Katkar, Kimi Katkar Age, Kimi Katkar Husband, Kimi Katkar Children, Kimi Katkar Family, Kimi Katkar Biography, Jumma Chumma Girl, Jumma Chumma Girl Kimi Katkar, Who Is Kimi Katkar, Where Is Kimi Katkar, Kimi Katkar Movies, Kimi Katkar Instagram, किमी काटकर, कहां है किमी काटकर, किमी काटकर कौन है, जुम्मा चुम्मा गर्ल, जुम्मा चुम्मा गर्ल किमी काटकर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com