विज्ञापन
This Article is From Feb 23, 2022

इस हीरोइन ने करियर के शिखर पर इंडस्ट्री को कहा था अलविदा, फिल्मी चकाचौंध से कोसों दूर है 'ओए ओए गर्ल'

1990 के दशक में इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने अपनी फिल्मों से फैन्स का दिल जीता और 'ओए ओए गर्ल' भी कहलाईं. लेकिन एक दिन अचानक उसने फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ दिया.

इस हीरोइन ने करियर के शिखर पर इंडस्ट्री को कहा था अलविदा, फिल्मी चकाचौंध से कोसों दूर है 'ओए ओए गर्ल'
इस एक्ट्रेस ने 1990 के दशक में जीता था फैन्स का दिल
नई दिल्ली:

एक अभिनेत्री जो आंधी की तरह आई और पूरी फिल्म इंडस्ट्री पर छा गई. पहली ही फिल्म से दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया और जब इस एक्ट्रेस लोकप्रियता परवान चढ़ रही थी, उसी वक्त उक्त उसने फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया. अपने छोटे से करियर में एक बोल्ड एक्ट्रेस की इमेज बनाने वाली इस हीरोइन का नाम है सोनम. 1990 के दशक में सोनम काफी पॉपुलर एक्ट्रेस थीं. हाल ये था कि सोनम को साइन करने के लिए प्रोड्यूसर्स की लाइन लगी रहती थी. फिल्म 'विजय' से काफी कम उम्र में अपने करियर की शुरुआत करने वाली सोनम ने 'त्रिदेव', 'विश्वात्मा', 'मिट्टी और सोना', 'अजूबा', 'कोहराम', 'क्रोध' जैसी कई फिल्मों में काम किया. 

ad3k0lfo

44 साल की उम्र में की दूसरी शादी

1991 में सोनम जब अपने करियर के शिखर पर थी तब उन्होंने फिल्म प्रोड्यूसर राजीव राय से शादी कर ली. इसके बाद सोनम ने फिल्मी दुनिया को छोड़ दिया और विदेश में बस गई. राजीव राय के साथ 10 साल रहने के बाद सोनम उनसे अलग हो गई, हालांकि राजीव के साथ उनका तलाक शादी के पच्चीस साल बाद यानी 2016 में हुआ. राजीव और सोनम का एक बेटा भी है. इसके बाद सोनम ने दूसरी शादी का फैसला किया और 2017 में 44 की उम्र में अपने मित्र डॉ मुरली पोडुवल से शादी कर ली. इस वक्त उनका बेटा 23 साल का हो चुका था.

अंडरवर्ल्ड से मिली थी धमकी

सोनम अब भी फिल्म इंडस्ट्री की चकाचौंध से दूर अपने पति और परिवार के साथ वक्त गुजार रही हैं. सोशल मीडिया में भी उनकी मौजूदगी न के बराबर है. वैसे बता दें की सोनम का असली नाम बख्तावर खान है. वे प्रसिद्ध चरित्र अभिनेता रजा मुराद की रिश्तेदार है. अपने प्रसिद्धी के दिनों में सोनम को अंडरवर्ल्ड से धमकी भी मिली थी, जिसके बाद उन्होंने विदेश में सैटल होने का फैसला किया था. त्रिदेव फिल्म में नसीरुद्दीन शाह के साथ उनका 'ओए... ओए' गाना तो इतना हिट रहा था कि उन्हें ओए-ओए गर्ल के नाम से पुकारा जाने लगा था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Sonam Then And Now, एक्ट्रेस सोनम, Sonam, Tridev
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com