
भारतीय सेना ने बुधवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर स्ट्राइक की, जिसके चलते देशवासी सेना की सराहना करते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन कुछ लोग युद्ध की भी बात कर रहे हैं. इसी बीच एक्ट्रेस निकिता दत्ता ने युद्ध को लेकर अपनी सोच को एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया.जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि निकिता दत्ता के पिता दत्ता के पिता भारतीय नौसेना के सेवानिवृत्त रियर एडमिरल हैं. उन्होंने अपना अधिकांश बचपन विशाखापत्तनम और मुंबई में बिताया है.
पिता का जिक्र करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पर निकिता दत्ता ने पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा था. कारगिल युद्ध 1999 जब हुआ तब मैं केवल 12 साल की थी. 12 साल की थी जब मैंने अपने पिता को जाते हुए देखा और उनके साथ मेरे पिता के सभी दोस्त गए. कभी जीवन से भरपूर छावनी में सन्नाटा पसर गया. केवल माताएं और बच्चे रह गए. जबकि कुछ परिवार दूर से सहायता के लिए सामान लेकर आए. मैं जानती थी कि यह वॉर है. लेकिन तब मैं उस शब्द के वजन को समझने के लिए बहुत यंग थी. इस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन दिया, डियर सिविलियन्स, यह मेरा दृष्टिकोण है.

गौरतलब है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर' की सराहना करते हुए आयुष्मान खुराना ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “इस दुनिया में आतंकवाद की कोई जगह नहीं है,” साथ ही उन्होंने तिरंगे और ‘ऑपरेशन सिंदूर' की तस्वीर शेयर की. कमल हासन ने कहा, “गर्व है, भारत की सेना के साथ हम सब खड़े हैं. यह एक मजबूत राष्ट्र का दृढ़ जवाब है, जो कायराना आतंकी कृत्यों से नहीं बंटेगा. मैं भारत सरकार के निर्णायक सैन्य कदम की सराहना करता हूं. जय हिंद.” धनुष ने एक्स पर लिखा, “हमारा देश आतंक के खिलाफ एकजुट है. सेना पर गर्व है. जय हिंद.”
एक्ट्रेस रवीना टंडन ने लिखा, “भारत हमेशा शांति के पक्ष में खड़ा रहा है. फिर भी, दशकों से हम ऐसे हमलों के शिकार होते आए हैं. दोनों देशों के बीच शांति के लिए कई पहल और बातचीत हुई. इसके बावजूद, पाकिस्तान लगातार अपनी सेना की मदद से ऐसा करता आया है, जिसकी वजह से अनगिनत निर्दोषों की जान जा चुकी है. दुनिया को अब आतंकी कारखानों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. भारत की कार्रवाई सोची-समझी है, जिसका उद्देश्य केवल आतंकियों को खत्म करने का है, न कि नागरिकों को. हमारे सैनिकों के साथ देशवासियों ने धैर्य और साहस दिखाया. मैं देश, हमारे सशस्त्र बलों, लीडर्स के साथ खड़ी हूं. श्री राम हमें बुराई का नाश करने के लिए मार्गदर्शन दें.”
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं