16 की उम्र में सलमान से शादी के लिए अमेरिका से झूठ बोलकर मुंबई आई थी सोमी अली, ब्रेकअप के बाद से हैं सिंगल

अमेरिका से 16 साल की एक लड़की अपने घर से झूठ बोलकर सिर्फ सलमान खान से मिलने के लिए मुंबई आती है क्योंकि वह उसकी दीवानी है, और उससे शादी करना चाहती है.

16 की उम्र में सलमान से शादी के लिए अमेरिका से झूठ बोलकर मुंबई आई थी सोमी अली, ब्रेकअप के बाद से हैं सिंगल

सलमान खान की खातिर 16 की उम्र में मुंबई आ गई थीं सोमी अली

नई दिल्ली :

अमेरिका से 16 साल की एक लड़की अपने घर से झूठ बोलकर सिर्फ सलमान खान से मिलने के लिए मुंबई आती है क्योंकि वह उसकी दीवानी है, और उससे शादी करना चाहती है. वह सलमान खान के लिए कुछ भी करने को तैयार थी. यह एक्ट्रेस सोमी अली हैं, और सलमान खान से उनकी प्रेम कहानी काफी चर्चा में भी रह चुकी है. उन्होंने कई बॉलीवुड प्रोजेक्ट भी किए लेकिन फिर सलमान खान के साथ चीजें ठीक नहीं रहीं और सोमी ने अपना एक्टिंग करियर छोड़ दिया. भारत में जीवन पीछे छोड़ दिया, वापस अमेरिका चली गईं और अब अपना जीवन मानवीय कार्यों के लिए समर्पित कर दिया है.

सोमी अली बीते दिनों को याद करते हुए कहती हैं, ‘हम हिंदी फिल्में देखते थे. मैंने ‘मैंने प्यार किया' देखी और सलमान पर क्रश हो गया. उस रात मैंने एक सपना देखा और मैंने भारत जाने का फैसला किया. जब मैं 16 साल की थी, तो मेरे लिए यह सोचना हास्यास्पद था कि मैं मुंबई जा सकती हूं और उनसे शादी कर सकती हूं. मैंने शादी का सपना देखा और सोचा कि यह भगवान का तय किया हुआ है. मैंने मां से कहा कि मैं सलमान खान से शादी करने के लिए मुंबई जा रही हूं. वह अमिताभ (बच्चन) के दौर की थी, तो उन्होंने मुझसे पूछा, 'सलमान कौन है?' मैंने बताया 'वह एक बड़े स्टार हैं और मैं उनके पास जाना चाहती हूं. उन्होंने तुरंत मुझे एक कमरे में बंद कर दिया. फिर मैंने पिताजी से कहा कि मैं मुंबई में अपने रिश्तेदारों से मिलना चाहती हूं और ताजमहल देखना चाहती हूं. मैंने उन्हें मनाने के लिए धार्मिक कार्ड खेला. मैं पाकिस्तान गई और फिर मुंबई के लिए उड़ान भरी. मैंने अपने वॉलेट में सलमान की फोटो रखी थी. जब तक मैं यहां पहुंची, बागी (1990) रिलीज हो चुकी थी और सलमान पहले से ही मेगास्टार थे.'

सोमी अली ने आगे बताया, 'हम नेपाल जा रहे थे. मैं उनके बगल में बैठी थी. मैंने उनसे कहा, 'मैं आप से शादी करने के लिए आई हूं.' उन्होंने कहा, 'मेरी एक गर्लफ्रेंड है.' मैंने कहा कोई बात नहीं. मैं टीनेजर थी. हमारा रिश्ता एक साल बाद शुरू हुआ जब मैं 17 साल की हो गई. उन्होंने मुझे पहले आई लव यू कहा.'

सोमी अली ने आगे बताया, 'मैंने सलमान और उनके माता-पिता से बहुत कुछ सीखा. आखिरकार, किसी भी रिश्ते में, अगर आप खुश नहीं हैं, तो अलग होना बेहतर है. यही हाल था सलमान और मेरे रिश्ते का. मैंने वापस अमेरिका जाने का फैसला किया. मैंने उनके माता-पिता से जो सीखा वह बहुत ही अद्भुत है. एक महत्वपूर्ण सबक जो मैंने सीखा वह यह है कि हम सभी एक जैसे हैं. उन्होंने किसी भी धर्म में बिल्कुल भी अंतर नहीं किया. सलमान एक बहुत बड़े पशु प्रेमी थे. वह घायल आवारा बिल्लियों को उठा लाते थे. वह उदार हैं. उनका फाउंडेशन अभूतपूर्व काम कर रहा है. इसके लिए मैं उनकी सराहना करती हूं.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अमेरिका लौटने के बाद, सोमी ने अपनी शिक्षा पूरी करने पर ध्यान केंद्रित किया और अपना एनजीओ नो मोर टियर्स शुरू किया. सलमान से ब्रेकअप के बाद से वह रिलेशनशिप में नहीं हैं. उन्होंने बताया, 'मेरा कोई अफेयर नहीं रहा. जब मैं भारत से वापस आई, तो मैंने जो कुछ भी किया था, उस पर काबू पाने के लिए मैंने खुद को शिक्षा में डुबो दिया. मैंने सलमान से ब्रेकअप क्यों किया और सार्वजनिक जगहों पर क्या हो रहा था, इस बारे में कोई रहस्य नहीं है. मैंने नवीं क्लास में पढ़ाई छोड़ थी. फिर मैंने ब्रॉडकास्ट जर्नलिज्म में स्नातक और मास्टर डिग्री पूरी की. मैं न्यूयॉर्क फिल्म अकादमी गई.'