
Aditi Rao Hydari Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी आज अपना 31वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. राजा-महाराज खानदान से ताल्लुक रखने वाली अदिति ने साल 2006 में मलयालम फिल्म 'प्रजापति' से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा. हैदराबाद के शाही परिवार की इस बेटी की पहली बॉलीवुड फिल्म 'दिल्ली 6' थी. इसके बाद उन्होंने बैक टू बैक कई फिल्में कीं.अदिति की एक्टिंग के दिवाने बड़ी तादात में हैं. अदिति ने 'रॉकस्टार' 'मर्डर 3' और 'फितूर' से अपनी अलग पहचान बनाई है.
रॉयल खानदान से अदिति राव हैदरी | Aditi Rao Hydari Birthday
अदिति राव हैदरी के परदादा अकबर हैदरी 1869 से 1941 तक हैदराबाद के प्रधानमंत्री हुआ करते थे. अदिति के चाचा मोहम्मद सालेह अकबर हैदरी हैं, जो असम के राज्यपाल रह चुके हैं. अदिति के नाना राजा जे.रामेश्वर राव का तेलंगाना के वनापर्थी पर राज हुआ करता था. एक इंटरव्यू में आदिति ने अपने पिता एहसान हैदरी के बारें में बात करते हुए बताया था कि उनके पैरेंट्स की लव मैरिज हुई थी. जब अदिति की उम्र दो साल थी तो माता-पिता अलग हो गए थे. मां उन्हें लेकर दिल्ली चली आई थीं. अदिति की मां ठुमरी गायिका थीं, जो हर दिन सुबह अदिति को तानपुरा की आवाज से उठाती थीं.
भरतनाट्सम से प्यार
अदिति बताती हैं कि पिता चाहते थे कि बेटी उनके साथ रहे लेकिन उन्होंने कभी भी मां का साथ नहीं छोड़ा. अदिति भरतनाट्यम डांसर भी हैं. जब 6 साल की थी, तभी से भरतनाट्यम सीख रही हैं. अदिति राव हैदरी ने अपनी पढ़ाई आंध्र प्रदेश के लेडी श्रीराम कॉलेज से की है.
अदिति राव हैदरी की पर्सनल लाइफ
अदिति की पर्सनल लाइफ के बारें में बहुत ही कम लोग जानते हैं. साल 2009 में एक्टर सत्यदीप मिश्रा के साथ उन्होंने शादी कर ली थी. तब वो सिर्फ 21 साल की थीं. 17 साल की उम्र में वो सत्यदीप से मिलीं और देखते ही देखते उन्हें दिल दे बैठीं. साल 2013 में अपनी शादीशुदा जिंदगी पर कुछ भी बोलने से इनकार करने वाली अदिति ने एक साल बताया था कि उन्होंने तलाक ले लिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं