विज्ञापन

हीरो बना तो किसी ने नहीं पूछा, विलेन बनते ही छाया ये 11वीं फेल एक्टर, डेब्यू फिल्म से 45 दिन पहले मां का हुआ था देहांत

11वीं फेल होने के बाद इस एक्टर ने बॉलीवुड आने के लिए पढ़ाई  छोड़ दी थी. इसकी डेब्यू फिल्म रिलीज होने से 45 दिन पहले इसकी मां चल बसी.  अब एक्टर ने इस फिल्म में विलेन बनकर बॉक्स ऑफिस हिला डाला है.

हीरो बना तो किसी ने नहीं पूछा, विलेन बनते ही छाया ये 11वीं फेल एक्टर, डेब्यू फिल्म से 45 दिन पहले मां का हुआ था देहांत
11वीं में हुआ फेल तो फिल्मों के लिए छोड़ी पढ़ाई, विलेन बन कमाए करोड़ों
नई दिल्ली:

इंडियन सिनेमा में ऐसे कई एक्टर्स हैं, जिन्होंने फिल्मों में आने के लिए पढ़ाई को प्रायोरिटी नहीं दी. कई एक्टर्स ऐसे भी हैं, जो इंजीनियरिंग की पढ़ाई तक छोड़ बॉलीवुड में बतौर एक्टर और एक्ट्रेस काम कर रहे हैं. इसमें एक एक्टर ऐसा भी है, जो कि 11वीं फेल है और उसने बॉलीवुड में आने के लिए आगे की पढ़ाई करना ठीक नहीं समझा. शुरुआत से ही यह एक्टर अपनी तकरीबन फिल्मों से फ्लॉप रहा, लेकिन अपनी हालिया रिलीज फिल्म में अपने खतरनाक विलेन रोल से लोगों की नजरों में चढ़ गया और इसकी फिल्म ने महज दो हफ्तों में 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. आइए जानते हैं आखिर कौन है यह एक्टर?

कौन है ये 11वीं फेल एक्टर?
आज से 12 साल पहले फिल्म 'इश्कजादे' से डेब्यू करने वाले इस एक्टर का नाम अर्जुन कपूर है. एक इंटरव्यू में अर्जुन कपूर ने लाइफ से जुड़े दिल दहला देने वाले किस्से को साझा किया है. एक्टर ने बताया, 'मैं उस समय नर्सी मोंजी कॉलेज में था, मैं 11वीं फेल था, मेरा पास ऑप्शन थे और मेरी फैमिली ने भी मुझे सपोर्ट किया, लेकिन सच कहें तो यह किसी भी पेरेंट्स के लिए बहुत मुश्किल काम हो सकता है कि वह अपने बच्चे को आगे की पढ़ाई के लिए अलाउ ना करें, मैं सोच रहा था कि फिल्म कल हो ना हो में असिस्ट कर मैं वापस घर चला जाऊंगा, लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सका'.

डेब्यू फिल्म की रिलीज से पहले ही मां की मौत
अर्जुन कपूर ने बताया, साल 2012 में मेरी पहली फिल्म इश्कजादे आई थी और इसकी रिलीज से 45 दिन पहले मां का देहांत हो गया, मैं अंदर से पूरी तरह टूट चुका था और खुद को बिजी रख रहा था, लेकिन मैं पब्लिक से भरे थिएटर गया और छोकरा जवान गाने पर जब ऑडियंस का रिएक्शन देखा तो बहुत अच्छा लगा, वो मेरी दिन मेरी लाइफ के बेस्ट दिनों में से एक है.

अर्जुन कपूर ने आगे कहा, 'अगर इश्कजादे पिट जाती तो मुझे पढ़ाई छोड़ने का उम्र भर पछतावा रहता, हर शुक्रवार लाइफ में क्या होगा यह फैसला करना होता है, लेकिन मेरी मां हमेशा मेरे साथ रहीं, जो मैं आज यहां तक पहुंचा हूं'.  बता दें, अजय देवगन, करीना कपूर खान, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ और अर्जुन कपूर स्टारर कॉप एक्शन ड्रामा फिल्म सिंघम अगेन ने 300 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com