विज्ञापन
This Article is From Jul 25, 2023

इन 9 एक्टर की वैनिटी वैन नहीं किसी लग्जरी घर से कम, 'पुष्पा' की वैनिटी वैन के सामने आलिशान होटल भी है फेल

इस बार सितारों का घर तो नहीं लेकिन उनकी वैनिटी वैन की तस्वीरें जरूर वायरल हो रही हैं. क्या आप जानना चाहेंगे कि आपके फेवरेट स्टार कैसी वैनिटी वैन में सफर करते हैं.

इन 9 एक्टर की वैनिटी वैन नहीं किसी लग्जरी घर से कम, 'पुष्पा' की वैनिटी वैन के सामने आलिशान होटल भी है फेल
इन फ़िल्मी सितारों की वैनिटी वैन नहीं है किसी आलीशान घर या होटल से कम
नई दिल्ली:

बॉलीवुड सितारों की लेविश लाइफ सभी को अट्रैक्ट करती है. हर कोई ये जानना चाहता है कि उनका फेवरेट स्टार किस तरह के घर में रहता है. किस तरह के बेड पर सोता है. कौन सी कुर्सियां होती हैं जिन पर बैठकर वो सुस्ताता है. बस इसी जिज्ञासा को शांत करने के लिए अक्सर सितारों के घर की या लिविंग एरिया की एक झलक मिलती है तो उसे भी कैप्चर कर वायरल कर दिया जाता है. इस बार सितारों का घर तो नहीं लेकिन उनकी वैनिटी वैन की तस्वीरें जरूर वायरल हो रही हैं. क्या आप जानना चाहेंगे कि आपके फेवरेट स्टार कैसी वैनिटी वैन में सफर करते हैं.

Which Indian Actor's vanity van you liked the most?
by u/FondantFun9982 in BollyBlindsNGossip

लग्जरी सुविधाओं से लेस वैनिटी वैन

सितारों की वैनिटी वैन किसी आलीशान घर से कम नहीं है. रेडिट पर कुछ चुनिंदा सितारों की वैनिटी वैन के इनसाइड लुक वायरल हो रहे हैं. इन सितारों में सलमान खान, शाहरुख खान, कैटरीना कैफ, अल्लू अर्जुन, ऋतिक रोशन, आलिया भट्ट, अजय देवगन, शिल्पा शेट्टी, महेश बाबू शामिल हैं. जिनकी वैनिटी वैन का इनसाइड लुक वायरल तस्वीरों में दिखाई दे रहा है. इसमें से कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट की वैनिटी का लुक देखकर लगता है कि घर को कोई आलीशान और आरामदायक कोना है.

ये वैनिटी वैन है खास

इन वैनिटी वैन में वैसे तो सभी एक से बढ़कर एक है. लेकिन पुष्पा मूवी के स्टाइलिश स्टार अल्लू अर्जुन की वैनिटी वैन देखकर ऐसा लगता है जैसे किसी लग्जरी होटल में ठहरे हों. वैसे शिल्पा शेट्टी की वैनिटी वैन में एक खास कोना है. जहां वो योगा कर सकती हैं. इस ओपन स्पेस पर शिल्पा शेट्टी वैनिटी वैन में रह कर भी अपनी फिटनेस का ध्यान रख सकती हैं. इसके अलावा शाहरुख खान और ऋतिक रोशन की वैनिटी वैन ऐसा एहसास करवाती हैं जैसे किसी गेमिंग स्पेस में आ गए हों.

हॉलीवुड की फिल्म ओपेनहाइमर को लेकर विवाद,फिल्म के दृश्य को लेकर सोशल मीडिया में विरोध

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com