विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2024

इंतजार हुआ खत्म इस तारीख को OTT पर आ रही है 'द केरल स्टोरी', बॉक्स ऑफिस पर कमा चुकी है 300 करोड़

The Kerala Story OTT Release Date: अदा शर्मा ने ही ये जानकारी दी है कि ये फिल्म द केरला स्टोरी अब ओटीटी पर भी नजर आने वाली है. ये उन लोगों के लिए एक खुशखबरी है जो इस फिल्म को थियेटर में नहीं देख सके और एक कड़वे सच से वाबस्ता नहीं हो सके.

इंतजार हुआ खत्म इस तारीख को OTT पर आ रही है 'द केरल स्टोरी', बॉक्स ऑफिस पर कमा चुकी है 300 करोड़
The Kerala Story OTT: इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है द केरल स्टोरी
नई दिल्ली:

द केरल स्टोरी (The Kerala Story on OTT) मूवी रिलीज होने के बाद से ही सुर्खियों में रही है. फिल्म के हार्ड कोर कंटेंट को लेकर भी काफी चर्चा और कई बार कंट्रोवर्सी भी हुई. इन सब के बावजूद हकीकत को आईना दिखाती इस फिल्म को खासी तारीफें मिलीं. फिल्म में एक्ट्रेस अदा शर्मा लीड रोल में नजर आई थीं. अब अदा शर्मा ने ही ये जानकारी दी है कि ये फिल्म अब ओटीटी पर भी नजर आने वाली है. ये उन लोगों के लिए एक खुशखबरी है जो इस फिल्म को थियेटर में नहीं देख सके और एक कड़वे सच से वाबस्ता नहीं हो सके. अब वो लोग ओटीटी पर घर बैठे इस फिल्म को देख सकते हैं.

इस ओटीटी पर होगी रिलीज

अदा शर्मा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस फिल्म से जुड़ी ये अहम जानकारी शेयर की है. अदा शर्मा ने लिखा है कि फाइनली, सरप्राइज. लंबे इंतजार के बाद अब मोस्ट एंटीसिपेटेड मूवी जी 5 पर देखी जा सकती है. द केरल स्टोरी का प्रीमियर जी 5 पर 16 फरवरी को होगा. इस पोस्ट के साथ अदा शर्मा ने अपनी खुशी जाहिर की है. इसके आगे अपनी खुशी जाहिर करते हुए अदा शर्मा ने कहा कि फिल्म के मेकर्स विपुल शाह और सुदीप्तो सेन को भी तारीफ करना चाहिए. अब उनकी फिल्म में पेश हुई तस्वीर ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस तक पहुंच सकेगी. वो दर्शक जो इस फिल्म को थियेटर में नहीं देख सके वो अब ओटीटी पर इसे देख सकते हैं.

द केरल स्टोरी की कहानी

ये फिल्म तीन लड़कियों की कहानी है, जिन्हें एक लड़की मैनिपुलेट करके धर्म बदलने पर मजबूर कर देती है. उसके बाद उन्हें आतंकवाद फैलाने की ट्रेनिंग दी जाती है. फिल्म में ये भी दिखाया गया है कि किस तरह दूसरे धर्म के युवकों को हिंदू और क्रिश्चियन महिलाओं को रिझाने की ट्रेनिंग दी जाती है. ये कहानी 2018 से 2019 के हालात पर बेस्ड है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com