कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक को टेरर फंडिंग के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. फैसला आने के तुरंत बाद श्रीनगर के कुछ हिस्सों को बंद कर दिया गया. फैसले की घोषणा के तुरंत बाद द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर इस फैसले की सराहना करते हुए अपनी राय व्यक्त की. जब से विवेक अग्निहोत्री की द कश्मीर फाइल्स रिलीज हुई, कश्मीर और कश्मीरी पंडितों को को लेकर मुद्दा गरमा गया. देश और दुनिया भर में कश्मीरी पंडितों के लिए न्याय मांगा जाने लगा.
This is just the beginning. We shall not rest in our fight for #RightToJustice till the time #YasinMalik and Bitta are hanged.
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) May 25, 2022
हम देखेंगे… https://t.co/E0mkDuNMRI
यासीन मलिक को लेकर फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट किया, 'यह तो बस शुरुआत है. जब तक यासीन मलिक और बिट्टा को फांसी नहीं दी जाती, हम राइट टू जस्टिस के लिए अपनी लड़ाई को रोकेंगे नहीं." निर्णय की सराहना करते हुए विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट किया, महान निर्णय. यह सभी कश्मीरी हिंदुओं के लिए खुशी की क्षण है. राइट टू जस्टिस के हमारे अभियान में एक मील का पत्थर.
GREAT JUDGEMENT.
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) May 25, 2022
This is a moment of HEALING for all Kashmiri Hindus.
A major milestone in our campaign for #RightOfJustice
जिस दिन का वादा था वो आज आ ही गया… हम देखेंगे। #YasinMalik
साथ ही विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म की एक क्लिप भी शेयर की और लिखा, "हमने यासीन मलिक के मानस को समझने में सालों बिताए. आज कोर्ट में उन्होंने यही कहा है. सेक्युलर लॉबी को कड़ा तमाचा.” बता दें कि विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स सिनेमाघरों में सफल प्रदर्शन के बाद यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee5 पर रिलीज हुई. फिल्म को काफी पसंद किया गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं