विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2025

करीना का गाना 'आ रंग दे दुपट्टा मेरा'पर लड़कों ने किया ऐसा डांस, महफिल में छाई मस्ती, वायरल वीडियो बार- बार देख रहे लोग

दूल्हे के दोस्तों का अगर यह डांस एक बार देख लिया तो यकीन मानिए इस वीडियो को शेयर करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे.

करीना का गाना 'आ रंग दे दुपट्टा मेरा'पर लड़कों ने किया ऐसा डांस, महफिल में छाई मस्ती, वायरल  वीडियो बार- बार देख रहे लोग
करीना के गाने पर दूल्हे के दोस्तों ने स्टेज पर डांस से लगा

शादी-ब्याह में दूल्हा-दुल्हन की साइड से ग्रुप डांस ना हो तो मजा नहीं आता है. शादी बोर लगने लगती है और फिर बस ऐसा मन करता है, खाना खाओ और घर निकलो, लेकिन अब वक्त बदल चुका है, सोशल मीडिया युग में अब ऐसी कोई शादी नहीं हो रही, जिसमें तड़का ना हो. बारातियों के डांस से दोस्तों की ग्रुप मस्ती तक और दुल्हन की एंट्री से वेडिंग कपल के डांस तक अब सब शादियों में देखने को मिल रहा है. इससे शादियों का माहौल एंटरटेनिंग हो गया है, लेकिन मजा तब आता है, जब दूल्हे के दोस्त देसी लुक और मस्त अंदाज में अपनी डांस परफॉर्मेंस देते हैं. यकीनन इस वीडियो को देखने के बाद आप बार-बार देखने को मजबूर हो जाएंगे.

नहीं देखा होगा दूल्हे के दोस्तों का ऐसा डांस (Groom Friends Dance Viral Video)

शादी से आए इस वीडियो में दूल्हे के छह दोस्तों के ग्रुप ने स्टेज पर ऐसा डांस किया है कि अब क्या ही कहें. इसे देखने के बाद बार-बार देखने का मन कर रहा है और फिर भी मन नहीं भर रहा है. क्या करें दूल्हे के दोस्तों ने डांस जो ऐसा किया है, अगर आपको यकीन नहीं है तो एक बार जरूर देखें, आप भी कह देंगे वीडियो शेयर करने के लिए शुक्रिया. दरअसल, दूल्हे के इन देसी दोस्तों ने करीना कपूर के सॉन्ग तन डोले- मन डोले पर ऐसा मधुर और लवली डांस किया है कि देखते ही आंखों को सुकून मिल जाएगा. सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने आग लगा दी है आग.
 

लोगों ने कहा सुपर से भी ऊपर ( Groom Friends Dance Viral )
16 लाख से ज्यादा इस वीडियो पर तो लाइक आ चुके हैं और कमेंट बॉक्स में लोगों ने तारीफों की बौछार कर दी है. दूल्हे के दोस्तों का यह डांस देख एक यूजर ने लिखा है, 'मैं इस वीडियो को अब तक 50 बार देख चुका हूं, लेकिन मन अभी तक नहीं भरा है'. दूसरा लिखता है, 'यह बॉयज ओरा है'. तीसरे यूजर ने लिखा है, 'ओ माय गॉड अनबिलीवेबल'. चौथे यूजर ने लिखा है, 'सालों में ऐसा कोई नजारा देखने को मिलता है, मन प्रसन्न हुआ'. इस वीडियो के कमेंट बॉक्स में फायर और रेड हार्ट इमोजी की बाढ़ आ चुकी हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com