विज्ञापन
This Article is From May 25, 2025

90s में कनाडा के सिनेमाघरों में रिकॉर्ड तोड़ने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म, माधुरी दीक्षित की बदली किस्मत, बैन हुआ विवादित गाना

माधुरी दीक्षित की 90 के दशक में आई वो फिल्म, जिसके गाने को कर दिया गया था बैन. लेकिन पॉपुलर हुआ तो आज तक नहीं मिटा कोई पहचान.

90s में कनाडा के सिनेमाघरों में रिकॉर्ड तोड़ने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म, माधुरी दीक्षित की बदली किस्मत, बैन हुआ विवादित गाना
Khalnayak movie खलनायक का गाना हो गया था बैन
नई दिल्ली:

माधुरी दीक्षित 90 के दशक की जानी मानी एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जिन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में देकर धक धक गर्ल का निकनेम अपने नाम किया. वो दौर था जब उनके डांस को ऐसी पहचान मिली कि फैंस ही नहीं सेलेब्स भी उनके कदरदान हो गए. लेकिन हम आज बात कर रहे हैं उनकी उस फिल्म कि जो रिलीज ना होने की कगार पर पहुंच चुकी थी. इतना ही नहीं फिल्म के गाने को लेकर भी विवाद शुरु हुआ, जिसके चलते गाने को बैन करना पड़ा. हालांकि जब फिल्म रिलीज हुई तो भारत में तो जमकर कमाई हासिल की. लेकिन विदेश में भी अपने नाम कई रिकॉर्ड किए और ब्लॉकबस्टर फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई. 

खलनायक को मिले थे 11 नॉमिनेशन

यह थी 6 अगस्त 1993 में रिलीज हुई खलनायक, जिसमें संजय दत्त, माधुरी दीक्षित और जैकी चैन लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म की कहानी एक क्रिमिनल बल्लू की थी, जिसे सब इंसपेक्टर राम और उनकी गर्लफ्रेंड अंडरकवर होकर पकड़ने की कोशिश करते हैं. यह फिल्म बड़ी कमर्शियल सक्सेस साबित हुई. वहीं 39वें फिल्म फेयर अवॉर्ड्स में फिल्म को 11 नॉमिनेशन मिले. जबकि बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर और बेस्ट कोरियोग्राफी का अवॉर्ड फिल्म ने अपने नाम किया. 

रिलीज ना होने की कगार पर पहुंच चुकी थी फिल्म

1993 के बॉम्बे ब्लास्ट मामले में संजय दत्त की गिरफ्तारी के कारण फिल्म लगभग रिलीज नही होने के कगार पर थी. लेकिन जब रिलीज हुई तो फिल्म ने कनाडा के सिनेमाघरों में रिकॉर्ड तोड़ने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म बन गई. हाल कुछ ऐसा था कि खलनायक कनाडा और अमेरिका में सिनेमाघरों में भारी कारोबार करने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई थी. जबकि शुरुआती वीकेंड में कलेक्शन उसी समय रिलीज हुई कुछ हॉलीवुड फिल्मों से भी ज्यादा था. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि 1982 में बॉलीवुड फिल्मों ने विदेशों में सिनेमाघरों में रिलीज होना बंद कर दिया था.

चोली के पीछे गाना हुआ बैन

बात करें फिल्म के गानों की तो खलनायक के "चोली के पीछे" गाने को आज भी फैंस पसंद करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि इसकी पहली दो लाइनों के कारण बहुत हंगामा हुआ था. इस गाने को फिल्म, कैसेट और सीडी से बैन कर दिया गया. हालांकि बाद में, इसे वापस लाया गया क्योंकि यह गाना बहुत पॉपुलर हो गया था और इसका उद्देश्य सैक्सुअल नहीं था.

गौरतलब है कि हाल ही में खलनायक के सीक्वल पर चर्चा चल रही है. फिल्मफेयर की रिपोर्ट के मुताबिक, सुभाष घई फिल्म के सीक्वल पर काम कर रहे हैं. वहीं कहा जा रहा है कि कहानी में नए एक्टर्स होंगे. लेकिन माधुरी दीक्षित और संजय दत्त खास रोल में नजर आएंगे. 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com