
कुछ ही एक्ट्रेसेस हैं, जिन्हें ऐश्वर्या राय जैसी खूबसूरती के लिए जाना जाता है. वहीं उनमें पूर्व मिस वर्ल्ड से टक्कर लेने की क्षमता है. इन्हीं में से एक एक्ट्रेस के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, जो एक समय ऐसा था जब बॉलीवुड ही नहीं साउथ का भी जाना पहचाना नाम थीं. लेकिन करियर ऐसा डूबा कि उन्होंने एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया. वहीं शादी कर विदेश में रहने का फैसला कर लिया. जबकि वह सोशल मीडिया से भी दूर ही नजर आती हैं. हालांकि वह जिस भी कोने में हों उनके फैंस मिल जाते हैं और कुछ तस्वीरें वायरल हो जाती हैं.
हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस प्रिया गिल की, जिन्होंने फिल्मों में आने से पहले फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीता था. साल 1995 में मिस इंटरनेशनल में उन्होंने भारत देश को रिप्रेजेंट भी किया था. इसके बाद साल 1996 में उन्हें फिल्मी पर्दे पर आने का मौका मिला. उनकी पहली फिल्म थी तेरे मेरे सपने, जिसे अमिताभ बच्चन के एबीसीएल ने प्रोड्यूस किया था. इस फिल्म में उनके अलावा चंद्रचूड़ सिंह और अरशद वारसी भी थे. प्रिया गिल ने अपनी सादगी से लोगों का दिल जीता और उनके चर्चे होने लगे.
इसके बाद उन्हें एक और रोमांटिक फिल्म सिर्फ तुम ऑफर हुई. ये अपने आप में एक नायाब फिल्म कहानी थी, जिसमें प्रिया गिल काफी जचीं और फैंस के दिलों में घर कर गईं. फिर क्या था उनकी गिनती इंडस्ट्री के बेहतरीन कलाकारों में होने लगी और उन्हें उस दौर के टॉप स्टार शाहरुख खान के अपोजिट काम करने का मौका भी मिला. फिल्म में ऐश्वर्या राय, शाहरुख खान की बहन बनी थीं. इसके अलावा उन्होंने बागुन्नारा में नागार्जुन और तेलुगु सिनेमा में रायलसीमा रमन्ना चौधरी के साथ भी काम किया.
रेड में अजीत कुमार के साथ तमिल डेब्यू करने के बाद मलयालम सिनेमा में भी वह प्रियादर्शन की मेघम में नजर आईं, जिसमें उनके हीरो सुपरस्टार ममूटी थे. हालांकि इन फिल्मों के बावजूद प्रिया के करियर को खास पहचान नहीं मिली. जबकि कुछ फेक न्यूज सामने आई किं वह बेघर और भूखमरी के हालात में हैं. हालांकि यह अफवाह साबित हुई. लेकिन इससे उनकी इमेज पर असर पड़ा और अच्छा करियर होने के बावजूद उन्होंने इंडस्ट्री से दूरी बना ली. अब 18 साल से वह फिल्मी दुनिया से दूर हैं. वहीं रिपोर्टस में दावा किया गया है कि वह शादी करके डेनमार्क में अपने पति के साथ बस चुकी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं