विज्ञापन

मेल सुपरस्टार के जितनी फीस लेने वाली एक्ट्रेस, 18 साल में की उम्र में की शादीशुदा सुपरस्टार और 4 बेटियों के पिता से शादी

आज हम एक साउथ इंडियन एक्ट्रेस की ऐसी कहानी आपको बताने जा रहे हैं, जो 50 के दशक में मेल एक्टर जितनी फीस लेती थीं और 18 साल की उम्र में चार बच्चों के पिता के साथ शादी की.

मेल सुपरस्टार के जितनी फीस लेने वाली एक्ट्रेस, 18 साल में की उम्र में की शादीशुदा सुपरस्टार और 4 बेटियों के पिता से शादी
मेल सुपरस्टार जितनी फीस लेने वाली एक्ट्रे
नई दिल्ली:

साउथ इंडस्ट्री में वैसे तो कई कलाकार ऐसे हैं, जिनका नाम ही काफी हैं. लेकिन आज हम आपको जिस अभिनेत्री के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, उन्होंने 50 के दशक में साउथ इंडस्ट्री में अपनी अदाकारी और खूबसूरती का जादू बिखेरा. तमिल, तेलुगू फिल्मों में उन्हें कास्ट करने के लिए प्रोड्यूसर और डायरेक्टर उन्हें मेल एक्टर जितनी फीस दिया करते थे. आइए हम आपको बताते हैं इस एक्ट्रेस के बारे में, जिन्होंने अपने करियर के टॉप पर रहने के बाद चार बेटियों के पिता से शादी की, लेकिन जिंदगी के आखिरी दिनों में वो तन्हा ही रह गईं. वो कोई और नहीं, बल्कि बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रेखा की सौतेली मां थीं, जिन पर बायोपिक भी बन चुकी है. 

कौन थीं सावित्री गणेशन

सावित्री एक इंडियन फिल्म एक्ट्रेस थीं, जो मूल रूप से तेलुगु भाषा की फिल्में करती थीं. इसके अलावा तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. उनका जन्म 6 दिसंबर 1934 को हुआ था. हालांकि, कम उम्र में ही उनके पिता का देहांत हो गया था और उनके नाना ने उनकी देखरेख की थीं. बिना किसी ट्रेनिंग के वो बेहतरीन डांस और एक्टिंग किया करती थीं. 14 साल की उम्र में पहली बार वह मद्रास के जेमिनी स्टूडियो पहुंची, जहां उनकी फोटोग्राफी जेमिनी गणेशन ने की थी. इस दौरान उन्हें फिल्म में काम करने का मौका भी मिला, लेकिन हड़बड़ी में उन्होंने वह मौका खो दिया. हालांकि, इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और जी तोड़ मेहनत करके पहली बार देवदास फिल्म में लीड रोल किया, जिसमें उन्होंने पार्वती की भूमिका निभाई थीं. इससे पहले दो फिल्मों में वह साइड रोल भी कर चुकी थीं.

साउथ इंडस्ट्री में वैसे तो कई कलाकार ऐसे हैं, जिनका नाम ही काफी हैं. लेकिन आज हम आपको जिस अभिनेत्री के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, उन्होंने 50 के दशक में साउथ इंडस्ट्री में अपनी अदाकारी और खूबसूरती का जादू बिखेरा.

चार बेटियों के पिता से की शादी

जब सावित्री अपने करियर के पीक पर थीं, तो 1948 में उनकी जेमिनी गणेशन से नजदीकियां बढ़ी. हालांकि, सावित्री के चाचा को उनका यह रिश्ता मंजूर नहीं था, क्योंकि गणेशन पहले से शादीशुदा थे और उनकी चार बेटियां भी थीं. इसके बाद भी सावित्री ने 1952 में जेमिनी गणेशन के साथ शादी की. दोनों ने कई सालों तक अपनी शादी को छुपा कर रखा, लेकिन उनकी शादी तब सुर्खियों में आई, जब सावित्री ने सावित्री गणेशन के रूप में साइन किया. दोनों का इकलौता बेटा सतीश कुमार गणेशन हैं. वहीं, एक बेटी चामुंडेश्वरी भी हैं. चामुंडेश्वरी का एक बेटा अभिनय ने रामानुजन फिल्म में एक्टिंग की थी. 1981 में सावित्री और गणेशन के बीच दूरियां बढ़ी और दोनों अलग हो गए. अगर होने के बाद वो नशा और अकेलेपन की शिकार हो गई. अपने जीवन के आखिरी दौर में सावित्री प्यार के लिए तरसती रही और कोमा में चली गई. 26 दिसंबर 1981 को उनका निधन हो गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: