विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2025

90s की वो ब्लॉकबस्टर फिल्म जिसने नए-नवेले शाहरुख खान को बनाया सुपरस्टार, बजट से 7 गुना कर डाली थी कमाई

1993 में अब्बास-मस्तान ने एक ऐसी फिल्म रिलीज की जो बॉलीवुड के कल्ट फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई. प्यार रोमांस से भरपूर इस फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की.

90s की वो ब्लॉकबस्टर फिल्म जिसने नए-नवेले शाहरुख खान को बनाया सुपरस्टार, बजट से 7 गुना कर डाली थी कमाई
इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की
नई दिल्ली:

1993 में अब्बास-मस्तान ने एक ऐसी फिल्म रिलीज की जो बॉलीवुड के कल्ट फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई. प्यार रोमांस से भरपूर इस फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की. लीड रोल के लिए वैसे तो कई नामों पर विचार किया गया, लेकिन इस फिल्म के लिए शाहरुख खान और काजोल को फाइनल किया गया. तब दोनों ही  इंडस्ट्री में नए -नए थे. इस ब्लॉकबस्टर फिल्म का नाम बाजीगर था और इसमें शाहरुख खान, काजोल और शिल्पा शेट्टी लीड रोल में थे.  इस फिल्म ने उस समय बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की. 

जहां निर्माताओं को इस फिल्म से फायदा हुआ, वहीं शाहरुख खान इस फिल्म में यादगार परफॉर्मेंस दी. यह फिल्म शाहरुख के करियर के लिए मिल का पत्थर साबित हुई. ऐसे समय में जब अधिकांश अभिनेता निगेटिव रोल करने में कतराते थे. शाहरुख ने रिस्क लेते हुए विलेन का रोल प्ले किया.मामूली बजट में बनी इस फिल्म ने लाखों की कमाई की. शाहरुख खान का एंटी-हीरो का रोल फिल्म का आकर्षण था,काजोल और शिल्पा शेट्टी फिल्म में उनकी हीरोइन थीं. 

बाजीगर की कहानी बदला लेने के इर्द-गिर्द घूमती है. शाहरुख खान का किरदार काजोल और शिल्पा शेट्टी के पिता का दिल जीतकर अपने पिता और भाई की मौत का बदला लेना चाहता है. 1993 में रिलीज हुई, बाजीगर साल की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई. 2 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 14 करोड़ कमाए.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com