
शाहरुख खान और सलमान खान बॉलीवुड के दो ऐसे सुपरस्टार हैं, जिन्होंने बॉलीवुड पर तो राज किया ही. टीवी पर भी अपनी मौजूदगी से फैंस का दिल जीत लिया. वहीं उनका स्टारडम ऐसा था कि कोई उनसे गुस्सा होना तो दूर नाराजगी भी जाहिर नहीं कर सकता था. लेकिन एक बॉलीवुड एक्ट्रेस ने दोनों सुपरस्टार्स को फिल्म के सेट पर ऐसा डांटा कि वह कभी भूल नहीं पाए. यह अदाकारा आज फिल्मी दुनिया से दूर हो गई हैं. लेकिन एक समय ऐसा था जब वह माधुरी दीक्षित, काजोल और जूही चावला जैसी टॉप एक्ट्रेसेस को टक्कर देती थीं.
हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी कीं, जो 90 के दशक की जान थीं और टॉप एक्ट्रेसेस को कॉम्पिटिशन देती थीं. उन्होंने शाहरुख खान और सलमान खान के साथ 1995 में आई करण अर्जुन में काम किया. लेकिन एक्ट्रेस ने दोनों स्टार्स पर उनके शॉट के बीच में आने पर गुस्सा जाहिर किया था, जिसका जिक्र शाहरुख खान ने काजोल संग दिलवाले के प्रमोशन के दौरान बिग बॉस 7 में सलमान खान के सामने किया.
शाहरुख ने कहा, भंगड़ा पाले गाने की शूटिंग के दौरान हमें ममता कुलकर्णी के पीछे डांस करना था, डायरेक्टर को शॉर्ट ओके लगा, लेकिन शॉर्ट के बाद ममता कुलकर्णी ने चुटकी बजाकर हमें बुलाया. पहले तो हम इधर-उधर देखने लगें, फिर सलमान ने कहा तुम्हें बुला रही हैं. इसके बाद शाहरुख उनके पास गए तो उन्होंने कहा कि मैंने बहुत अच्छा डांस किया और तुम लोगों ने डांस बिगाड़ दिया. शाहरुख और सलमान खड़े-खड़े उनकी डांट सुनते रहें. उन्होंने कहा, तुम बड़े प्यार से बुलाया और कहा, तुम लोग रिहर्सल कर के आया करो. मेरा शॉट बिल्कुल परफेक्ट था. तुम लोगों ने बहुत खराब डांस किया.
महाकुंभ मेला में महामंडलेश्वर की उपाधि हासिल करने के बाद एक टीवी शो आपकी अदालत में पहुंची ममता कुलकर्णी ने भी करण अर्जुन के इस किस्से को दोहराया और बताया कि एक शॉट के दौरान सलमान और शाहरुख पेड़ के पीछे से झांक कर उनके डांस को देख रहे थे, लेकिन जब उनकी बारी आई तो उन्हें एक दो नहीं बल्कि 25 बार रीटेक देना पड़ा.
बता दें कि ममता कुलकर्णी ने 1992 में तिरंगा फिल्म से एक्टिंग की शुरूआत की थी. वहीं 1993 में उन्हें करण अर्जुन मिली, जो काफी चर्चा में रही. इसके बाद आशिक आवारा, वक्त हमारा है, क्रांतिवीर और सबसे बड़ा खिलाड़ी में वह नजर आईं. लेकिन करियर के पीक पर उनका नाम गैंगस्टर से जुड़ा. और 2016 में एक 2000 करोड़ के इंटरनेशनल ड्रग रैकेट केस में नाम आया. लेकिन सबूत न होने के कारण यह चार्ज हटा दिया गया. अब बॉलीवुड को ममता कुलकर्णी अलविदा कहकर योगिनी बन चुकी हैं. 2025 में वह किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर बनीं. लेकिन 7 दिनों में ही उन्हें निष्काषित कर दिया गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं