विज्ञापन
This Article is From Jul 16, 2024

तंगलान में दिखेगी केजीएफ की असली और खौफनाक दुनिया, साउथ के सुपरस्टार का जीना मुश्किल करेगी जादूगरनी आरती

तंगलान का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस ट्रेलर में केजीएफ की असली दुनिया को देखा जा सकता है. लेकिन जादूगरनी आरती और फिल्म के हीरो के बीच घमासान और जादुई जंग देखने को मिलेगा.

तंगलान में दिखेगी केजीएफ की असली और खौफनाक दुनिया, साउथ के सुपरस्टार का जीना मुश्किल करेगी जादूगरनी आरती
तंगलान के ट्रेलर के बाद खुली अनोखी दुनिया
नई दिल्ली:

केजीएफ तो आपने देखी ही होगी. उसमें रॉकी भाई और केजीएफ की अलग ही दुनिया दिखाई गई थी. जो दर्शकों को खूब पसंद भी आई. लेकिन अब केजीएफ की असली दुनिया दर्शकों के आगे आने के लिए तैयार है. ये असली दुनिया दिखाई देगी तंगलान में. चियान विक्रम स्टारर फिल्म तंगलान का मच अवेटेड ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में प्रभावशाली, रहस्यमय और जादुई दुनिया की झलक दिखाई गई है. चियान विक्रम का कमाल का ट्रांसफॉर्मेशन और डायरेक्टर पा रंजीत का शानदार डायरेक्शन इस ट्रेलर को जबरदस्त बनाता है. ट्रेलर ने सभी को फिल्म की कहानी के बारे में और ज्यादा जानने के लिए उत्सुक कर दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म केजीएफ (कोलार गोल्ड फील्ड) के इतिहास के बारे में है और इसमें भारतीय पौराणिक कथाओं के खास हिस्सों को भी शामिल किया गया है.

फिल्म से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, तंगलान केजीएफ (कोलार गोल्ड फील्ड) की असल कहानी को सामने लाने जा रहा है, जिसमें भारतीय पौराणिक कथाओं का एक खास हिस्सा होगा. कहानी में भारतीय पौराणिक कथाओं के कुछ एलिमेंट्स को शामिल किया गया है, जिसे ओरिजनल कहानी के साथ मिलाकर दर्शकों को एक कमाल का विजुअल एक्सपीरियंस करने मौका मिलेगा.

तंगलान हिंदी ट्रेलर

तंगलान के ट्रेलर में मालविका मोहनन को आरती के रूप में दिखाया गया है. वह अलौकिक शक्तियों वाली जादूगरनी की भूमिका निभा रही हैं, जो कहानी में और रोमांच जोड़ती है. फिल्म में हम विक्रम और मालविका के बीच एक बड़ा टकराव देखेंगे, जिसे पर्दे पर देखना थ्रिल से भरपूर होगी. तंगलान 15 अगस्त 2024 को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में दुनिया भर में रिलीज होने वाली है. फिल्म का म्यूजिक जीवी प्रकाश कुमार ने कंपोज किया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com