विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2024

साउथ से आई भारत-पाकिस्तान पर बनी फिल्म की पहली झलक, गदर 2 को टक्कर देगी ये फिल्म!

Thandel First Glimpse: साई पल्लवी और नागा चैतन्य की 2024 में रिलीज होने जा रही भारत-पाकिस्तान पर बनीं फिल्म थंडेल की पहली झलक सामने आई है.

साउथ से आई भारत-पाकिस्तान पर बनी फिल्म की पहली झलक, गदर 2 को टक्कर देगी ये फिल्म!
Thandel first glimpse: साउथ की थंडेल की पहली झलक आई सामने
नई दिल्ली:

Thandel First Glimpse: साउथ की नेचुरल ब्यूटी यानी एक्ट्रेस साई पल्लवी (Sai Pallavi) की 2024 में आने वाली अपकमिंग फिल्म थंडेल की पहली झलक सामने आ गई है, जिसमें नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) और साई पल्लवी का लुक और फिल्म की कहानी देख फैंस भी हैरान रह गए हैं. पहली झलक में नागा चैतन्य एक मछुआरे के रोल में नजर आ रहे हैं. वहीं उनका रग्ड लुक और श्रीकाकुलम स्लैंग का इस्तेमाल लोगों को पसंद आ रहा है. इतना ही नहीं फिल्म की भारत-पाकिस्तान पर बनीं कहानी की झलक देख फैंस भारत माता की जय के नारे लगाने लगे हैं. 

टीजर में देखा जा सकता है कि नागा चैतन्य का किरदार  भारत के समुद्र को पार करके पाकिस्तान में पहुंच जाता है, जिसके लिए पाकिस्तानी सरकार द्वारा उसे हिरासत में ले लिया जाता है. क्लिप में आगे नागा चैतन्य कराची जेल में दिखते हैं और उनका आत्मविश्वास देखने लायक है. एक सीन में उन्हें "भारत माता की जय" कहना पूरी तरह से रोंगटे खड़े कर देने वाला पल है. 

टीजर के अंत में साई पल्लवी की भी झलक देखने को मिली है, जो समुद्र किनारे चलती हुई नजर आ रही हैं. वहीं उनका लुक एक बार फिर फैंस का दिल जीत रहा है. गौरतलब है कि फिल्म का डायरेक्शन चंदू मोंडेती ने किया है. वहीं इस फिल्म को चैतन्य के करियर की एक ऐतिहासिक फिल्म का टैग दिया जा रहा है. जबकि कुछ फैंस का कहना है कि यह मूवी गदर 2 को टक्कर देती हुई दिखेगी. हालांकि यह तो रिलीज के बाद ही पता चलेगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com