![Thandel Box Office Collection Day 3: सच्ची घटना पर आधारित फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर कोहराम, तीन दिन में युवा सम्राट की मूवी का ताबड़तोड़ कलेक्शन Thandel Box Office Collection Day 3: सच्ची घटना पर आधारित फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर कोहराम, तीन दिन में युवा सम्राट की मूवी का ताबड़तोड़ कलेक्शन](https://c.ndtvimg.com/2025-02/ssdcusko_thandel-box-office-collection-day-3_625x300_10_February_25.jpg?im=FeatureCrop,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Thandel Box Office Collection Day 3: सात फरवरी बॉलीवुड की लवयापा और बैडएस रवि कुमार जैसी फिल्में रिलीज हुईं और पस्त हो गईं. वहीं नौ साल बाद सनम तेरी कमस रिलीज हुई और अच्छा प्रदर्शन कर रही है. वहीं इसी दिन नागा चैतन्य और साई पल्लवी की तेलुगू फिल्म तंडेल रिलीज हुई. यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है. जिसे चंदू मोंडेती ने डायरेक्ट किया है. यह फिल्म रियल लाइफ बेस्ड कहानी है. तेलुगु के अलावा तमिल और हिंदी भाषा में भी यह फिल्म रिलीज हुई है. इसे बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान के बेटे की फिल्म लवयापा और बैड एस रवि कुमार, सनम तेरी कसम, पद्मावत और इंटरस्टेलर मूवी के साथ रिलीज किया गया. इसके बाद भी इस फिल्म ने बड़े पर्दे पर धमाल मचाया और दूसरे दिन भी ताबड़तोड़ कमाई की.
The 'BLOCKBUSTER LOVE TSUNAMI' collects MASSIVE 𝟔𝟐.𝟑𝟕 𝐂𝐑𝐎𝐑𝐄𝐒+ 𝐆𝐑𝐎𝐒𝐒 𝐖𝐎𝐑𝐋𝐃𝐖𝐈𝐃𝐄 in 3 days
— Thandel (@ThandelTheMovie) February 10, 2025
Fastest '𝟔𝟎𝐜𝐫+ 𝐠𝐫𝐨𝐬𝐬𝐞𝐫' for Yuvasamrat @chay_akkineni
Book your tickets for BLOCKBUSTER #Thandel now!
https://t.co/5Tlp0WNszJ… pic.twitter.com/rZlRQHYezo
नागा चैतन्य और साई पल्लवी की फिल्म थंडेल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं. फिल्म के प्रोडक्शन हाउस गीता आर्ट्स ने इसके तीसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिलीज किया है. तंडेल ने तीसरे दिन दुनियाभर में 62.37 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है. आईएमडीबी के मुताबिक, तंडेल का बजट लगभग 75 करोड़ रुपये है. ऐसे में फिल्म जल्द ही अपने बजट को वसूल सकती है. तंडेल में म्यूजिक देवी श्री प्रसाद का है. इसके अलावा नागा चैतन्य की एक्टिंग को भी खूब पसंद किया जा रहा हैं.
फिल्म तंडेल की कहानी की बात करें तो उसमें नागा चैतन्य राजू नाम के एक मछुआरे का किरदार निभा रहे हैं, वहीं साई पल्लवी उनकी गर्लफ्रेंड सत्या के रोल में हैं. यह फिल्म एक रियल लाइफ घटना पर बेस्ड है, जिसमें मछुआरे गलती से पाकिस्तान वॉटर में चला जाता है और उसे कैद कर लिया जाता है. बताया जा रहा है कि 2018 में आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम के कुछ मछुआरे गलती से पाकिस्तान सीमा में चले गए थे. यह फिल्म इस पर बेस्ड है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं