Tere Ishq Mein Social Media Review: धनुष और कृति सेनन की फिल्म 'तेरे इश्क में' ने सिनेमाघरों में दस्तक दे डाली है. जब से इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है तबसे फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. धनुष और कृति सेनन की यह एक म्यूजिकल लव स्टोरी है. 'तेरे इश्क में'के ट्रेलर को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. अब सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद दर्शक सोशल मीडिया पर अपना रिव्यू दे रहे हैं और बता रहे हैं कैसी है धनुष और कृति सेनन की फिल्म.
कैसी है 'तेरे इश्क में'
कोई सोशल मीडिया यूजर ने धनुष और कृति सेनन की फिल्म को देने के बाद इसकी तारीफ की. एक्स पर कई लोगों ने अपना रिव्यू शेयर किया है. नीचे पढ़ें लोगों का रिव्यू:-
Vintage DHANUSH 🥹❤️
— தனிக்காட்டு ராஜா™ (@itz__Sugu) November 28, 2025
Thank you Bhai #AnandLRai 🛐
TERE ISHK MEIN DAY#TereIshkMein @dhanushkraja @kritisanon
pic.twitter.com/HfjV2b28m5
Three industries...One year.. Double-digit openings in every zone. Dhanush stands unmatched. 🔥📈 #TereIshkMein
— STR Λ NGERᵀᴵᴹ (@Stranger__D2) November 27, 2025
TERE ISHK MEIN DAY pic.twitter.com/wGNHTuuBMh
If #Saiyaara was cat🐱#TereIshkMein is Royal Bengal Tiger🐅 pic.twitter.com/wBIST0vfsz
— Kshitiz Bhardwaj (@KshitizCritic) November 28, 2025
Watha Blast 😭🔥📈 #TereIshkMein @dhanushkraja pic.twitter.com/Zlspv3l5N0
— STR Λ NGERᵀᴵᴹ (@Stranger__D2) November 28, 2025
. @dhanushkraja returns to my favourite genre tomorrow. I always had my tears when he does a love film, can't wait for tomorrow 🥹💙 #TereIshkMein
— VɑɑTHI ツ (@Dharun___Offl) November 27, 2025
TERE ISHK MEIN DAY
pic.twitter.com/4A2IO035mb
फिल्म के बारे में
'तेरे इश्क में' की कहानी दिल टूटने की साइकोलॉजी को एक रॉ और रियलिस्टिक नजरिए से दिखाती है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे अनसुलझे इमोशंस किसी इंसान को पूरी तरह से खत्म कर सकते हैं. धोखा, नुकसान और साइकोलॉजिकल गिरावट जैसे थीम फिल्म को तेज़ी से आगे बढ़ाते हैं. बनारस में सेट, यह फिल्म कहानी में असलीपन और दम जोड़ने के लिए देहाती बैकग्राउंड का इस्तेमाल किया गया है. घाट, सड़कें और कल्चरल सेटिंग कहानी का एक अहम हिस्सा बन जाते हैं. सपोर्टिंग एक्टर्स भी फिल्म के ड्रामैटिक वज़न में योगदान देते हैं.
म्यूज़िक के हिसाब से, तेरे इश्क में इंडस्ट्री के कुछ सबसे मशहूर नामों को एक साथ लाती है. साउंडट्रैक और बैकग्राउंड स्कोर ए.आर. रहमान ने कंपोज किया है, जिनका म्यूजिक फिल्म के इमोशनल असर को बढ़ाता है. उनके कंपोजिशन कहानी के टोन से मेल खाते हैं. फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और हिमांशु शर्मा ने प्रोड्यूस किया है. शुरुआती दर्शकों ने धनुष को प्यार और गुस्से के बीच उनके जबरदस्त बदलाव के लिए और कृति सने्न को एक लेयर्ड और कॉम्प्लेक्स कैरेक्टर को दिखाने के लिए तारीफ़ की है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं