
बीती 18 जुलाई को बॉलीवुड की कुछ शानदार फिल्में रिलीज हुई. इनमें से एक रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म सैयारा थी और दूसरी थी अनुपम खेर की फिल्म तन्वी द ग्रेट. बॉक्स ऑफिस पर जहां सैयारा ने कमाई के मामले में तूफान खड़ा कर दिया वहीं तन्वी द ग्रेट महज कुछ करोड़ ही कमा पाई. सैयारा की पॉपुलैरिटी की आंधी में केवल तन्वी द ग्रेट ही नहीं सोनाक्षी सिन्हा की निकिता रॉय का भी बुरा हाल रहा. सैयारा ने जहां 150 करोड़ से ज्यादा कमाई की, वहीं दूसरी फिल्मों को कम कमाई में ही संतोष करना पड़ा है. लेकिन अचंभे की बात ये है कि ज्यादा कमाई के बावजूद सैयारा आईएमडीबी की रेटिंग में तन्वी द ग्रेट से पिछड़ गई है.
ये भी पढ़ें: सैयारा की सुनामी में सन ऑफ सरदार 2 और धड़क 2 की राह नहीं आसान, जानें कहां बढ़ेगी अजय देवगन की मुश्किल
कान्स में तन्वी द ग्रेट को देखकर इमोशनल हो गए लोग
सैयारा जहां कमाई के नए नए रिकॉर्ड बना रही है वहीं अनुपम खेर की तन्वी ने अपनी कहानी और डायरेक्शन के जरिए क्रिटिक्स को तारीफ करने के लिए मजबूर कर दिया है. तन्वी को लेकर जितने भी रिव्यू किए जा रहे हैं, सभी में फिल्म की कहानी और कास्ट की तारीफ की जा रही है. आईएमडीबी पर तन्वी द ग्रेट को 9.2 स्टार दिए गए हैं जो एक बड़ी उपलब्धि कही जा रही है. आपको बता दें कि मधुर भंडारकर और माधुरी दीक्षित जैसे सेलेब्स तन्वी की तारीफ में पोस्ट लिख चुके हैं. इसका डायरेक्शन अनुपम खेर ने किया है और वो इसकी तारीफ सुनकर काफी प्राउड फील कर रहे हैं. आपको बता दें कि तन्वी द ग्रेट को कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाया जा चुका है और वहां इस फिल्म को देखकर लोग काफी इमोशनल हो गए थे. फिल्म की कहानी 21 साल की शुभांगी दत्ता की है जो ऑटिज्म से पीड़ित होने के बावजूद भारतीय सेना में शामिल होने का सपना देखती है.
सैयारा को आईएमडीबी पर मिली 7.2 की रेटिंग
वहीं सैयारा की बात करें तो भरपूर कमाई होने के बावजूद इस फिल्म को आईएमडीबी पर 7.2 स्टार की रेटिंग मिली है. सैयारा की कहानी एक आम सी लव स्टोरी है लेकिन इस फिल्म में पहली बार एक्टिंग करने उतरे दोनों ही सितारों ने कमाल की परफॉरमेंस दी है. इस फिल्म को देखकर बहुत सारे लोग थिएटरों में रोते दिख रहे हैं. अहान पांडे और अनीत पड्डा दोनों ने ही फिल्म में कमाल की एक्टिंग की है और माना जा रहा है कि ये दोनों आगे भी फिल्मों में शानदार एक्टिंग करते दिखेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं