'तनाव' वेब सीरीज के कबीर फारूकी यानी मानव विज की एक्टिंग तो याद ही होगी आपको. अपनी दमदार अदाकारी से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाले मानव विज का आज बर्थडे है. टीवी दुनिया के जाने-माने फेस बन चुके मानव विज का जन्म 2 जनवरी, 1977 को पंजाब के फिरोजपुर में हुआ था. हिंदू-पंजाबी फैमिली से ताल्कुल रखने वाले मानव विज एक्टिंग से पहले लुधियाना मेडिकल कॉलेज से होम्योपैथी की पढ़ाई कर रहे थे. उनकी प्रैक्टिस भी चल रही थी. मानव विज सिर्फ एक्टर ही नहीं, बल्कि सिंगर और डॉक्टर भी हैं. हिंदी फिल्मों के साथ-साथ ही उन्होंने पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है. 2009 में उनकी शादी मेहर विज के साथ हुई थी.
मानव विज ने साल 2002 में फिल्म 'शहीद-ए-आजम' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. इस फिल्म में उन्होंने सुखदेव का किरदार निभाया. इसके बाद 'उड़ता पंजाब', 'रंगून', 'फिल्लौरी', 'नाम शबाना' जैसी फिल्मों में मानव विज दिखाई दिए. इन फिल्मों के बाद उन्हें अच्छी खासी पहचान मिली.
मानव विज ने हिंदी फिल्मों के साथ ही उन्होंने पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है.देस होया परदेस, मन्नत, सुखदेव सिंह जैसी पंजाबी फिल्मों में उनकी एक्टिंग की खूब सराहना हुई है. 2011 में आई फिल्म 'मम्मी पंजाबी है' में विक्रमजीत सिंह का किरदार काफी हिट हुआ था. शाहिद कपूर की हिट फिल्म 'उड़ता पंजाब' में वे इंस्पेक्टर जुझार सिंह के किरदार में दिखाई दिए. 'गुंजन सक्सेना' में भी मानव विज ने काम किया. 2022 में रिलीज अक्षय कुमार की फिल्म 'पृथ्वीराज चौहान' में उन्होंने मोहम्मद गौरी का किरदार निभाकर अपनी छाप छोड़ी है.
हिंदी-पंजाबी फिल्मों के साथ ही मानव विज टीवी इंडस्ट्री में भी काफी फेमल हैं. पॉपुलर सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में साहिल विरानी के किरदार में वे घर-घर में पहचाने जाते हैं. 2008 में 'किस देश में है मेरा दिल' सीरियल में उन्होंने किरण का किरदार निभाया और साल 2009 में 'मितवा' सीरियल में उन्हें खूब पसंद किया गया. इन दिनों वे वेब सीरीज में दिखाई देते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं