
तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं. उनका कोई न कोई वीडियो और फोटो हर दिन वायरल हो जाता है. कभी घुड़सवारी करते तो कभी फोटोग्राफर्स को देख क्यूट रिएक्शन देते हुए उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है. तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) का एक पुराना वीडियो फिर से वायरल हो रहा है, जिसमें वो बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के साथ नजर आ रही हैं. इस वीडियो में तैमूर अली खान कियारा के साथ रेस लगाते हुए दिख रहे हैं.
तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) इस वीडियो में रेड टी शर्ट और कैपरी में नजर आ रहे हैं, जबकि कियारा आडवाणी कैजुअल ड्रेस में नजर आ रही हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों एक साथ रेस लगाते नजर आ रहे हैं और तैमूर अली खान उनको चकमा दे देकर वापस पीछे भाग जाते हैं. तैमूर अली खान की इस हरकत को देख बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी चकित रह जाती हैं. तैमूर अली खान के इस वीडियो को फैन पेज इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है.
तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) के इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. वहीं, कियारा आडवाणी के वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्द ही वो फिल्म 'भूल भुलैया 2' में दिखेंगी. इसके अलावा वे अक्षय कुमार की 'लक्ष्मी बॉम्ब' में भी दिखेंगी. बता दें कि कियारा आडवाणी ने तेलुगू फिल्म 'भारत अने नेनू' से भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं. इस फिल्म में वह साउथ के दिग्गज एक्टर महेश बाबू के साथ नजर आई थीं. हाल ही में शाहिद कपूर के साथ फिल्म 'कबीर सिंह' से कियारा आडवाणी को काफी लोकप्रियता मिली थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं