विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2020

तापसी पन्नू परिवार संग पहुंचीं वोट देने, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर Photo शेयर कर पूछा यह सवाल

तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) में अपना वोट देने के बाद एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह अपने परिवार के साथ नजर आ रही हैं.

तापसी पन्नू परिवार संग पहुंचीं वोट देने, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर Photo शेयर कर पूछा यह सवाल
तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने वोट देने के बाद शेयर की परिवार के साथ फोटो
नई दिल्ली:

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2020) के लिए मतदान जारी है. दिल्ली की जनता 70 विधानसभा सीटों के 672 उम्मीदवारों को अपना वोट दे रही है. जहां आम आदमी पार्टी इस चुनाव के जरिए वापस सत्ता में आने की कोशिश कर रही है तो वहीं बीजेपी भी सिंहासन पर काबिज होने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election 2020) के तहत बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) भी अपने परिवार संग वोट देने पहुंची, इससे जुड़ी उन्होंने एक फोटो भी एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. तापसी पन्नू इस फोटो में अपनी मम्मी, पापा और बहन के साथ नजर आ रही हैं.

सारा अली खान की तबियत हुई खराब, तो कार्तिक आर्यन ने सबके सामने उठा लिया गोद में... देखें Video

तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने अपने परिवार के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, "पन्नू परिवार' ने वोट दे दिया है, क्या आपने वोट दिया." तापसी पन्नू अपनी इस फोटो में परिवार के साथ खड़ी दिखाई दे रही हैं. उनकी इस फोटो पर फैंस भी खूब कमेंट कर रहे हैं. बता दें कि तापसी पन्नू चुनाव में अपना वोट देने के लिए बीते दिन दिल्ली लौटीं. तापसी पन्नू के अलावा बॉलीवुड एक्टर जीशान अय्यूब भी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शहर आए. उन्होंने लोगों से ट्वीट कर अपील भी की कि वह अपने वोट का प्रयोग जरूर करें.

कश्मीरी पंडितों की कहानी 'शिकारा' को देख लाल कृष्ण आडवाणी हुए भावुक, फूट-फूटकर लगे रोने

बता दें कि तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) जल्द ही फिल्म 'थप्पड़' में नजर आने वाली हैं. अनुभव सिन्हा द्वारा निर्मित यह फिल्म इसी महीने 28 फरवरी को रिलीज होने वाली है. फिल्म की रिलीज से पहले इसके ट्रेलर ने ही दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना ली है, साथ ही ट्रेलर में एक्ट्रेस की एक्टिंग भी काफी जबरदस्त लगी. 'थप्पड़' के ट्रेलर में तापसी पन्नू ने कहा कि एक थप्पड़ ही तो है, लेकिन नहीं मार सकता. इससे पहले तापसी पन्नू ने फिल्म 'सांड की आंख' के जरिए भी खूब धमाल मचाया.
 

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com