बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. सोशल मीडिया पर भी उनके खूब चर्चें हैं. हालही में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'हसीन दिलरुबा' (Haseen Dilruba) से उन्होंने फैन्स के दिल में एक बार फिर अपनी जगह बाना ली है. फिल्म में तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) के किरदार और उनके अंदाज को फैन्स द्वारा खूब सराहा गया है. फिल्म में बाद सोशल मीडिया पर वो लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. वहीं कुछ दिनों पहले वो नैनीताल में अपना 34 वां जन्मदिन मानते हुए नजर आई थीं. अब उन्होंने अपनी एक और फोटो शेयर की है, जिसमें वो पूल में मजे से चिल कर रही हैं.
पूल में एंजॉय करती नजर आईं तापसी
अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने अपनी ये फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस फोटो में तापसी स्विमिंग पूल में चिल करती दिखाई दे रही हैं. फोटो में उनका लुक बेहद ब्यूटीफुल लग रहा है. इस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है 'वह डाउनटाइम मुझे याद आती है…विरासत बंगला, सुंदर वास्तुकला और सभी तनावों को दूर करने के लिए एक पूल! मेरा लॉकडाउन पसंदीदा दूर हो जाओ!'. वहीं फैन्स भी उनके इस फोटो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. उनके एक फैन ने लिखा है 'So naturally beautiful goshhh', तो किसी ने लिखा है 'यू आर सो क्यूट'. इसी के साथ उनकी इस फोटो पर अब तक 164 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं.
तापसी की आने वाली फिल्म
बता दें, हालही में तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की 'हसीन दिलरूबा' रिलीज हुई है, जो जबरदस्त हिट रही है. इसके बाद तापसी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘शाबाश मिट्ठू' में भी नजर आने वाली हैं. यह फिल्म पूर्व भारतीय महिला क्रिकेट टीम कैप्टन मिताली राज के जीवन पर आधारित होगी. इसी के साथ वह आकाश भाटिया की फिल्म 'लूप लापेटा' और आकाश खुराना की 'रश्मि रॉकेट' में भी दिखाई देंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं