लवलीना बोरगोहेन ने बॉक्सिंग में जीता कांस्य पदक, तापसी पन्नू बोलीं- 3 मेडल, तीनों ही लड़कियां...

भारतीय महिला बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने टोक्यो ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक जीत लिया है. उनकी इस जीत पर बॉलीवुड से रिएक्शन आ रहे हैं और तापसी पन्नू ने यूं तारीफ की है.

लवलीना बोरगोहेन ने बॉक्सिंग में जीता कांस्य पदक, तापसी पन्नू बोलीं- 3 मेडल, तीनों ही लड़कियां...

लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) के कांस्य पदक जीतने पर तापसी पन्नू ने यूं दी बधाई

नई दिल्ली:

भारतीय महिला बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) ने टोक्यो ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक जीत लिया है. लवलीना बोरगोहेन को मुक्केबाज बुसेनाज सुरमेनेली के हाथों हार का सामना करना पड़ा. लवलीना को बुसेनाज ने 5-0 से शिकस्त दी. इस सेमीफाइनल में भले ही लवलीना हार गईं, लेकिन उन्होंने एक बड़ी मुक्केबाज को टक्कर दी थी. आपको बता दें कि लवलीना भारत की तीसरी मुक्केबाज हैं. पहले विजेंदर सिंह फिर मैरी कॉम और अब लवलीना ने भारत के लिए पदक जीता है. लवलीना ने शानदार तरीके से गेम को खेला और अब सोशल मीडिया पर जमकर उनकी तारीफ हो रही है. बॉलीवुड सितारों के भी लवलीना को लेकर रिएक्शन आ रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने भी ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है. वहीं सिनेमा जगत के अन्य सितारों से भी बाधाई का सिलसिला जारी है. 

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने लवलीना बोरगोहेन को बधाई दी है. तापसी ने अपने ट्वीट में लिखा है, '3 मेडल, और तीनों ही लड़कियां. आप स्टार हैं और बहुत ही आक्रामक भी.'

अभिषेक बच्चन ने ट्वीट किया...

फरहान अख्तर ने ट्वीट किया है और बधाई दी है...

मातोंडकर ने कहा हमें आप पर गर्व है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अन्य खबरें