Who Is Taapsee Pannu Boyfriend: तापसी पन्नू इन दिनों डंकी की कामयाबी का जश्न मना रही हैं, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ पार की कमाई कर ली है. वहीं अच्छा कलेक्शन लगातार जारी है. इसी बीच एक्ट्रेस ने अपने न्यू ईयर 2023 सेलिब्रेशन की झलक फैंस को दिखाई है, जिसमें फैंस को उनके बॉयफ्रेंड मैथियस बोई की झलक देखने को मिली है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मिथयस क्या करते हैं और कौन हैं...
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में एक्ट्रेस ने खुद बताया है कि उन्हें केरल में अपना नया साल सेलिब्रेट किया है. क्लिप के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, केरल... कुछ पिछले जन्म का नाता है हमारा. इस पोस्ट पर फैंस ने हार्ट इमोजी शेयर की है. वहीं उनके बॉयफ्रेंड की झलक देख फैंस खुश हैं.
बता दें, 21 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर डंकी रिलीज हुई थी, जिसमें शाहरुख खान, तापसी पन्नू, विक्की कौशल और बोमन ईरानी अहम किरदार में नजर आए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं