विज्ञापन
This Article is From Oct 03, 2022

राहुल गांधी की बारिश में भाषण वाली फोटो पर स्वरा भास्कर का ट्वीट, बोलीं- हस्ती मिटती नहीं हमारी

स्वरा ने राहुल गांधी की एक तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की, जिसमें वह तेज बारिश के दौरान भाषण देते नजर आ रहे हैं. तस्वीर को पोस्ट करते हुए स्वरा ने लिखा, ‘शानदार शॉट!'

राहुल गांधी की बारिश में भाषण वाली फोटो पर स्वरा भास्कर का ट्वीट, बोलीं- हस्ती मिटती नहीं हमारी
स्वरा भास्कर ने शेयर की राहुल गांधी की फोटो
नई दिल्ली:

अपनी पार्टी और संगठन को मजबूती देने के मकसद से भारत जोड़ो यात्रा पर निकले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक के मैसूर में भारी बारिश के बीच जनसभा को संबोधित किया. राहुल अपनी स्पीच देने के लिए मंच पर पहुंचे कि इस दौरान तेज बारिश होने लगी, इस बीच राहुल रुके नहीं और अपनी स्पीच जारी रखी. इस भाषण के दौरान का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. कुछ लोग इसका समर्थन कर रहे हैं तो वहीं कुछ इसे पॉलिटिकल स्टंट बता रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी इस तस्वीर पर ट्वीट किया.

स्वरा ने राहुल गांधी की एक तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की, जिसमें वह तेज बारिश के दौरान भाषण देते नजर आ रहे हैं. तस्वीर को पोस्ट करते हुए स्वरा ने लिखा, ‘शानदार शॉट! फोटोग्राफर कौन है?? एक ‘सदियों रहा है दुश्मन दौर ए ज़मां हमारा, कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी.' पल!! आपके उद्देश्य के लिए आपको अधिक शक्ति मिले, राहुल गांधी.' राहुल गांधी की इस तस्वीर को पोस्ट करने और उनका समर्थन करने पर कई सारे यूजर्स ने स्वरा को एक बार फिर ट्रोल किया और उन्हें कांग्रेस का समर्थक बताते हुए घेरने की कोशिश की. वहीं कुछ लोगों ने स्वरा का समर्थन किया और तस्वीर को बेहतरीन बताया.

बता दें कि स्वरा भास्कर को सोशल मीडिया पर अपनी बात को बेबाकी के साथ रखने के लिए पहचाना जाता है. इस वजह से कई मौकों पर वह ट्रोल भी हो जाती हैं. लेकिन वह उन्हें करारे जवाब भी देती हैं. 

करीना कपूर मुंबई एयरपोर्ट पर फैंस के बीच आईं नज़र

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Rahul Gandhi, Swara Bhaskar, स्वरा भास्कर ने पोस्ट की राहुल गांधी की तस्वीर, Swara Bhasker, Swara Bhasker Tweet, Rahul Gandhi Rain Photo, Swara Bhasker Twitter, Rahul Gandhi Addresses Rally Amid Heavy Rains In Mysuru, Bharat Jodo Yatra
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com