
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
स्वरा इस फिल्म डायरेक्टर पर भड़कीं
किया था अपमानजनक ट्वीट
ट्विटर इंडिया से की शिकायत
Bigg Boss 2: दूसरे सीजन में 'राजा चौधरी' ने मचाया था हंगामा, ये बने थे Winner
यह सब तब शुरू हुआ, जब स्वरा ने नन रेप मामले में केरल के विधायक पीसी जॉर्ज के बयान की निंदा की थी. स्वरा ने ट्वीट किया था, "बेहद शर्मनाक एवं घृणित. भारत में राजनीतिक धारा और धार्मिक विभाजन में मौजूद घोटाला. एकदम बकवास." इसपर अग्निहोत्री ने एक पोस्ट के जरिए जवाब दिया था, जिसमें यौन उत्पीड़न और यौन हमले के खिलाफ मीटू मूवमेंट का जिक्र था. उन्होंने ट्वीट में कहा था, "मीटूप्रॉस्टीट्यूटनन, तख्ती कहां है?"
Thank you @TwitterIndia @TwitterSupport 4 taking cognisance of @vivekagnihotri ‘s abusive tweet. And making him delete it! No tolerance 4 cyber bullying & abuse of women on public platforms! (Or private - but one thing at a time) Thank u#SayNoToBullying pic.twitter.com/psYyVil7EI
— Swara Bhasker (@ReallySwara) September 10, 2018
इसके बाद स्वरा ने एक पोस्ट के जरिए अपने गुस्से का इजहार किया. उन्होंने कहा, "विवेक, मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि आप दुष्कर्म की शिकार महिलाओं की पीड़ा को एक ऐसी महिला को गाली देने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसे आप पसंद नहीं करते. आपके दिमाग में जब भी शुचिता के दुर्लभ क्षण आएं, जरा सोचिएगा कि यह कितना निकृष्ट है."
KBC 10: 'कौन से एकमात्र व्यक्ति 3 अलग-अलग भारत के राष्ट्रपतियों के कार्यकाल में उपराष्ट्रपति रह चुके हैं?' पढें पूरे 13 सवाल
'वीर दी वेडिंग' की अभिनेत्री ने उसके बाद ट्विटर अधिकारियों से अपमानजनक पोस्ट की शिकायत की थी और अग्निहोत्री को इसे डिलीट करना पड़ा था.
उन्होंने कहा, "मुझे सचमुच खुशी है कि ट्विटर इंडिया ने कार्रवाई की और उनके खाते को बंद कर दिया और उनके ट्वीट को डिलीट करा दिया. हमें अपने सार्वजनिक मंचों पर महिलाओं के खिलाफ अश्लील और अपमानजनक धमकियों को बर्दाश्त नहीं करना चाहिए."
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट आईएएनएस से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं