
सुष्मिता सेन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खास लाइमलाइट में बनी हुई हैं. बीते दिन उनकी तस्वीरें ललित मोदी के साथ जमकर वायरल हुई थीं. वहीं अब सुष्मिता सेन ने भी साफ कर दिया है की वे शादी के बारे में नहीं सोच रही हैं. हाल ही में उनके द्वारा शेयर की गई पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वहीं अब उनके एक्स बॉयफ्रेंड भी गुस्सा जता रहे हैं. रोहमन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सुष्मिता को सपोर्ट करते हुए एक पोस्ट किया है. जिसमें साफ जाहिर हो रहा है की वे इन बातों से काफी ख़फा हैं.

Rohman shawl
सुष्मिता सेन के एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में देखा जा सकता है की वे इस पोस्ट के माध्यम से गुस्सा जाहिर करते दिख रहे हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा है 'किसी पर हंसने से अगर तुम्हें सुकून मिल जाए. तो हंस लेना, क्योंकि परेशान वो नहीं तुम हो'. बता दें की रोहमन का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
आपको बता दें की रोहमन और सुष्मिता दोनों एक दूसरे को काफी लंबे समय से डेट कर रहे थे. दोनों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं. वहीं पिछले साल ही सुष्मिता सेन का रोहमन के साथ ब्रेकअप हो गया था, लेकिन फिर भी रोहमन सुष्मिता को हमेशा सपोर्ट करते हैं. वहीं आज भी वे सुष्मिता के लिए खड़े नजर आए.
VIDEO: हेमा मालिनी को एयरपोर्ट पर किया गया स्पॉट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं