सुष्मिता सेन इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर जमकर चर्चाओं में बनी हुई हैं. पूर्व मिस यूनिवर्स और आईपीएल फाउंडर ललित मोदी की जब से तस्वीरें वायरल तब से लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. इस बीच ट्रोलर्स सुष्मिता सेन पर जमकर निशाना भी साध रहे हैं कोई उन्हें लालची पुकार रहा है तो कोई उम्र के अंक को दोबारा याद दिला रहा है. वहीं इन सभी बातों को सुन अब एक्ट्रेस ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. हाल ही में सुष्मिता सेन ने एक पोस्ट के माध्यम से ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है.
सुष्मिता सेन ने हाल ही में मालदीव की खूबसूरत तस्वीर साझा करने के साथ लिखा- 'बीते दिनों जो भी हुआ उसे लेकर मेरा नाम उछाला जा रहा है. ट्रोलर्स मुझे 'गोल्ड डिगर' कहकर पुकार रहे हैं. लोग जमकर मेरी आलोचना कर रहे हैं, लेकिन मुझे इन सभी चीजों से फर्क नहीं पड़ता है और जो भी बुद्धिजीवी ऐसा सोच रहे हैं ये उनकी मानसिकता को साफ दिखलाता है. इन तुच्छ मानसिकता वाले लोगों के अवाला मेरे शुभचिंतक हैं और मेरा परिवार मेरे साथ है. मैं एक सूरज की तरह हूं जो हमेशा चमकती रहूंगी'.
बता दें की ललित मोदी साथ सुष्मिता की तस्वीरें वायरल होने पर लोग जमकर सुष्मिता को ट्रोल कर रहे थे, लेकिन इस बीच एक्ट्रेस का परिवार उनके साथ खड़ा रहा. सुष्मिता की भाभी, भाई और उनके चाहने वाले जमकर उनका समर्थन कर रहे हैं. वहीं एक्ट्रेस भी ट्रोलर्स को मुंह तोड़ जवाब दे रही हैं.
VIDEO: अर्जुन कपूर एयरपोर्ट पर डैशिंग लुक में आए नज़र
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं