कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर दिन-ब-दिन भारत में फैलता जा रहा है. जितना देश में कोरोनावायरस (Covid 19) अपना कहर बरसा रहा है, उतना ही लोग सांप्रदायिक नफरत फैला रहे हैं. हाल ही में बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह (Sushant Singh) ने सांप्रदायिक नफरत फैलाने वाले लोगों पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने हाल ही में कुछ फोटो शेयर किये हैं, जिनमें लोग धार्मिक कट्टरता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. इस पर सुशांत सिंह (Sushant Singh Twitter) ने ट्विटर पर उन लोगों को जमकर फटकार लगाई है.
कोरोना से तो जैसे-तैसे बच ही जाएँगे, पर जो नफ़रत फैलाई जा रही है उससे नहीं बच पाएँगे। और शायद अब बचाने लायक़ कुछ बचा भी नहीं है।
— सुशांत सिंह sushant singh سوشانت سنگھ (@sushant_says) April 6, 2020
We will survive Corona somehow, but we won't survive the hatred that's being spread everyday. Maybe there's nothing left to save anyway. pic.twitter.com/CKl6wNvwMl
सुशांत सिंह (Sushant Singh) ने ट्वीट करते हुए लिखा, "कोरोना (Corona) से तो जैसे-तैसे बच ही जाएंगे, पर जो नफरत फैलाई जा रही है उससे नहीं बच पाएंगे और शायद अब बचाने लायक कुछ बचा भी नहीं है." सुशांत सिंह के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. मंगलवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक मरीजों की संख्या 4421 हो गई है, जबकि अभी तक 114 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 326 लोगों का उपचार हो चुका है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो पांच मौत और 354 नए मरीज सामने आए हैं. सोमवार शाम तक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के संक्रमण के सर्वाधिक 704 नये मामले सामने आने थे. इसके साथ ही कोविड-19 से प्रभावित लोगों की संख्या 4,281 हो गई थी, जबकि मृतकों की संख्या 111 पर पहुंच गई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं