सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन की खबर ने पूरे राष्ट्र को हिलाकर रख दिया है. फिल्म इंडस्ट्री से लेकर राजनैतिक गलियारों तक में शोक की लहर है और हर कोई अपनी ओर से शोक जता रहा है. स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, 15 जून को सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का अंतिम संस्कार हो सकता है. बताया जा रहा है कि उनका अंतिम संस्कार बिहार में हो सकता है. इसी रिपोर्टे के मुताबिक, सुशांत के पिता कल सुबह 11 बजे मुंबई के लिए रवाना होंगे.
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि उनका कोरोना वायरस टेस्ट भी होगा. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का शव उनके नौकर ने देखा. वह डुप्लैक्स फ्लैट में रहते थे, जिसमें तीन नौकर और उनका एक रूममेट रहता था. बताया जा रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत डिप्रेशन का इलाज करवा रहे थे. लेकिन अभी तक इस बात की कोई पुष्टि नहीं हो सकी है.
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आखिरी फिल्म 'छिछोरे' थी, जिसमें सुसाइड से निबटने की बात कही गई थी, और जीवन में सकारात्मकता पर जोर दिया गया था. फिल्म में संदेश दिया गया था कि इस तरह के कदम नहीं उठाने चाहिए और खुद को प्रेरित रखना चाहिए.
(आत्महत्या किसी समस्या का समाधान नहीं है. अगर आपको सहारे की जरूरत है या आप किसी ऐसे शख्स को जानते हैं जिसे मदद की दरकार है तो कृपया अपने नजदीकी मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ के पास जाएं.)
हेल्पलाइन नंबर:
AASRA: 91-22-27546669 (24 घंटे उपलब्ध)
स्नेहा फाउंडेशन: 91-44-24640050 (24 घंटे उपलब्ध)
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्थ: 1860-2662-345 और 1800-2333-330 (24 घंटे उपलब्ध)
iCall: (555)123-4567 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्ध: सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
एनजीओ: 18002094353 दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे तक उपलब्ध)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं