विज्ञापन
This Article is From Jul 05, 2020

सुशांत सिंह राजपूत की को-एक्ट्रेस संजना सांघी ने किया पहली मुलाकात को किया याद, बोलीं- हमने जमीन पर बैठकर खाना...

संजना सांघी (Sanjana Sanghi) ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को लेकर किया खुलासा, बताया- पहली मुलाकात में जमीन पर बैठकर खाया था खाना.

सुशांत सिंह राजपूत की को-एक्ट्रेस संजना सांघी ने किया पहली मुलाकात को किया याद, बोलीं- हमने जमीन पर बैठकर खाना...
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को लेकर संजना सांघी ने किया खुलासा
नई दिल्ली:

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' (Dil Bechara) में नजर आने वाली एक्ट्रेस संजना सांघी (Sanjana Sanghi) ने हाल ही में एक्टर के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद किया और बताया कि किस
तरह उन्होंने जमीन पर बैठकर खाना खाया था. दरअसल, संजना सांघी ने इंटरव्यू में अपनी पहली मिटिंग को याद करते हुए
बताया कि वह दोनों फिल्म के डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा के साथ स्क्रीप्ट रीडिंग सेशन के दौरान वर्कशॉप में मिले थे. सुशांत और
संजना दोनों ही पढ़ाई के मामले में टॉपर हैं, इसलिए दोनों एक-दूसरे के साथ तुरंत घुल-मिल गए. 


एक्ट्रेस संजना सांघी (Sanjana Sanghi) ने इंटरव्यू के दौरान यह भी बताया कि उन्होंने किस तरह से खूब सारा खाना ऑर्डर कर दिया था, जिसके बाद उन तीनों को जमीन पर बैठकर खाना पड़ा. दरअसल, बॉलीवुड लाइफ में छपी रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस संजना सांघी ने कहा, "हम दोनों ने अपनी स्क्रिप्ट आखिरी शब्द तक पढ़ी थी. उसके बाद हमारी कॉपियां ऐसी लग रही थीं, जैसे वह बहुत पुराने नॉवल हो, जिन पर बहुत सारे मार्क लग गए थे और हमने उसमें अपने नोट्स भी जोड़ दिए थे. मैं बहुत जल्दी घबरा जाती हूं. मुकेश ने मुझे रिलेक्श रहने के लिए कहा." संजना ने यह भी बताया कि पढ़ाई के अलावा, सुशांत सिंह राजपूत और वह खाने के भी काफी शौकीन थे.


संजना (Sanjana Sanghi) ने इंटरव्यू में आगे खुलासा किया, "मुकेश, सुशांत और मैं खाने के मामले में बिल्कुल एक जैसे थे. हमने एक बड़ा ऑर्डर दिया, फिर हमने डाइनिंग टेबल पर देखा और हम तीनों ने खाना फ्लोर पर बैठकर खाने का फैसला लिया. हमने अपने खाने को मैट पर रखा और खाना शुरू कर दिया. उन्होंने मेरा मजाक उड़ाया कि मैं कितना खाना खा सकती हूं. लेकिन पढ़ाई के अलावा खाना भी हमें बहुत ही प्यारा था." बता दें, सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और संजना सांघी की फिल्म 'दिल बेचारा' 24 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com