ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) की अपकमिंग फिल्म 'सुपर 30' (Super 30) में दर्शक अब उदित नारायण (Udit Narayan) की आवाज का भी लुत्फ उठा सकेंगे. हिंदी के मशहूर गायकार उदित नारायण (Udit Narayan) ने 'सुपर 30' (Super 30) के लिए 'जुगरफिया' गीत गाया है. इस गीत में मशहूर प्लेबैक सिंगर श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) ने भी उदित नारायण का साथ दिया है. बताया जा रहा है कि फिल्म सुपर 30 का यह गाना एक रोमांटिक गाना है, जिसमें सिंगर उदित नारायण (Udit Narayan) श्रेया घोषाल की आवाज का जादू बिखेरा गया है. इस गाने को लेकर खुद सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार (Anand Kumar) भी बहुत उत्साहित हैं. 'सुपर 30' (Super 30) के 'जुगरफिया' गाने को अमिताभ भट्टाचार्या ने लिखा है, जबिक इसे कम्पोज करने का कार्य अजय-अतुल (Ajay-Atul) ने किया है.
फिल्म 'सुपर 30' (Super 30) में नए रोमांटिक गाने को लेकर आनंद कुमार काफी खुश हैं. अपनी यह खुशी आनंद कुमार (Anand Kumar) ने मीडिया से बातचीत के दौरान जाहिर की. मीडिया से बात करते हुए आनंद कुमार ने कहा 'ऋतिक रोशन की आने वाली फिल्म 'सुपर 30' में बॉलीवुड के बेहतरीन गायक उदित नारायण (Udit Narayan) ने 'जुगरफिया' गीत गाया है. यह गीत बिहार के लोगों को भी बहुत पसंद आएगा.' आनंद कुमार ने आगे बताया 'बिहार के लोगों के लिए यह काफी प्रसन्नता की बात है कि 'सुपर 30' पर बनी फिल्म के गाने में बिहार के ही गायक ने अपनी आवाज दी है.'
भारत और पाकिस्तान में छिड़ा विज्ञापन युद्ध, तो सानिया मिर्जा ने कह डाली यह बात, Tweet वायरल
बता दें कि ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) की अपकमिंग फिल्म 'सुपर 30' (Super 30) बिहार में जन्मे आनंद कुमार (Anand Kumar) के जीवन पर आधारित है. बिहार के आनंद कुमार ने अपने ज्ञान के जरिए आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चों को आईआईटी परीक्षा पास करने की ट्रेनिंग दी थी. फिल्म 'सुपर 30' में ऋतिक रोशन आनंद कुमार का किरदार निभाएंगे. फिल्म में उनके अलावा मृनाल ठाकुर, पंकज त्रिपाठी, नंदिश सिंह और जॉनी लिवर जैसे कई कलाकार भी नजर आएंगे. ऋतिक रोशन की यह फिल्म 12 जुलाई को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसका निर्देशन विकास बहल ने किया है.
(इनपुट- आईएएनएस)
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं