विज्ञापन
This Article is From Sep 14, 2018

सनी लियोन ने गणेश चतुर्थी पर नए घर में रखा कदम, पति ने यूं करवाया गृह प्रवेश- देखें Video

सनी लियोन (Sunny Leone) ने गणेश चतुर्थी के दिन अपने नए घर में कदम रखे और उनके पति डेनियल वेबर उन्हें एकदम खास अंदाज में घर में लेकर गए.

सनी लियोन ने गणेश चतुर्थी पर नए घर में रखा कदम, पति ने यूं करवाया गृह प्रवेश- देखें Video
नई दिल्ली: सनी लियोन (Sunny Leone) ने गणेश चतुर्थी के दिन अपने नए घर में कदम रखे और उनके पति डेनियल वेबर उन्हें एकदम खास अंदाज में घर में लेकर गए. पूर्व पोर्न स्टार और बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन ने इंस्टाग्राम पर गणेश चतुर्थी के दिन के वीडियो पोस्ट किए हैं और उन्होंने लिखा हैः "इस दिन क्या किया जाता है, क्या सही रीति रिवाज होते हैं मैं कुछ नहीं जानती. लेकिन डेनियल वेबर और मैं अपना गणपति मुंबई में नए घर में जाकर मना रहे हैं. सबको गणेश चतुर्थी की बधाई." भगवान आपका भला करे. इस तरह सनी लियोन ने अपने अंदाज में इस पावन दिन को मनाया.

'मुन्नाभाई MBBS' में नवाजुद्दीन ने किया था चोर का रोल, हिरानी ने अब खोला सबसे बड़ा राज
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on


निरहुआ को बैलगाड़ी में घुमाने निकलीं आम्रपाली दुबे, जुबली स्टार के एक दिन में 3 धमाके

यही नहीं, सनी लियोन ने गणपति की एक फोटो और पोस्ट की है जिसमें वे अपने दोस्त के यहां गणपति दर्शन के लिए गई हुई हैं. सनी लियोन ने इस पोस्ट के साथ लिखा हैः "दोस्तों के साथ एक बहुत ही प्यारी शाम. हमारे पहले फैमिली दर्शन के लिए शुक्रिया..." 

सपना चौधरी ने रैंप पर बिखेरे जलवे, इन अदाओं के साथ की कैटवॉक, Video हुआ वायरल
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on


खेसारी लाल यादव का 'दिल हुआ बदतमीज' तो काजल राघवानी ने यूं लगाई अक्ल ठिकाने, 45 लाख बार देखा गया Video

वैसे भी सनी लियोन इन दिनों साउथ सिनेमा से लेकर टेलीविजन तक पर एक्टिव हैं. वैसे भी इन दिनों उनकी वेब सीरीज ‘करनजीत कौर- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोन- सीजन 2 (Karenjit Kaur: The Untold Story of Sunny Leone- Season 2)’ चर्चा में है. कुछ दिन पहले इसका पहला सीजन आया था, लेकिन अब इसके दूसरे सीजन का प्रमोशन जोर-शोर से चल रहा है. सनी लियोन की इस बायोपिक को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. 

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com