
मालदीव में यूं चिल करती नजर आईं Sunny Leone, देखें वीडियो
खास बातें
- सोशल मीडिया पर छा गया है सनी का ये वीडियो
- मालदीव में इंजॉय करती आईं नजर
- जल्द ही बड़े प्रोजेक्ट में आएंगी नजर
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार सनी लियोन (Sunny Leone) इन दिनों मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं. मालदीव से शेयर की गई तस्वीरों और वीडियो में सनी बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं. हाल में उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है जो उनके फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वे ब्लू कलर के टू-पीस में नजर आ रही हैं. वीडियो में सनी शैम्पेन की बोतल खोलते दिखाई दे रही हैं. सनी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है.
यह भी पढ़ें
सुई-धागे के साथ सनी लियोनी की ड्रेस में टांका लगाने में जुटे 4 लोग, इंडियन ड्रेस पहन एक्ट्रेस का हुआ ऐसा हाल
अपनी सुपर क्यूट फैमिली के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट की गईं सनी लियोनी, पिंक को-आर्ड सेट में दिखा स्टनिंग लुक
Mridula Tripathi से पहले ये 5 एक्ट्रेस भी कर चुकी हैं बॉलीवुड में डेब्यू, एक तो ले चुकी है सबसे ज्यादा फीस
सोशल मीडिया पर छा गया वीडियो
सनी (Sunny Leone Video) ने इस खूबसूरत लोकेशन का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'वेलकम टू हेवन, नो रिफ-रॉफ अलाउड, एक्सेप्ट मी.. टाइम टू पार्टी एंड सेलिब्रेट लाइफ.' वीडियो देख कर लग रहा है कि सनी वेकेशन टाइम को खूब इंजॉय कर रही हैं. वीडियो में सनी ने शैम्पेन की बोतल हाथ में ले रखी है और उसे ग्लास में डाल रही हैं. इससे पहले सनी ने एक बेहद ही ग्लैमरस तस्वीर शेयर की थी जिसमें वे समंदर में नहाती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को अभी तक 3 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
इस प्रोजेक्ट पर कर रही हैं काम
सनी लियोन (Sunny Leone) के वर्कफ्रंट की बात करें तो अब वे 'Shero' फिल्म में नजर आने वाली हैं. फिल्म के पोस्टर में देखा जा सकता है कि वे जख्मी दिखाई देती हैं. इस फिल्म का टीजर 25 मार्च को रिलीज हुआ था. ये Psychological thriller फिल्म है. सनी की ये फिल्म 4 भाषाओं में रिलीज होगी. बता दें कि सनी अपना जलवा स्प्लिट्सविला 13 में भी बिखेरने वाली हैं.