सनी लियोन (Sunny Leone) अपने स्टाइलिश अंदाज के लिए जानी जाती हैं. सिर्फ इतना ही नहीं वह अकसर अपनी स्टाइलिश फोटो और वीडियो फैन्स के बीच शेयर करती रहती हैं. हाल ही सनी लियोन (Sunny Leone Twitter) ने अपने ट्विटर हैंडल से अपनी कई फोटो शेयर की है जिसमें वह स्विमिंग पूल के किनारे तरह- तरह के पोज देती नजर आ रही हैं. फोटोशूट के दौरान सनी (Sunny Leone in Kerala) ने सन ग्लासेस लगाया हुआ है और साथ ही पीले रंग की आउटफिट पहना हुआ है. सनी की इस फोटो को काफी पसंद किया जा रहा है और फैन्स के रिएक्शन भी आ रहे हैं.
Your #Monday Distraction!! ????
— sunnyleone (@SunnyLeone) February 22, 2021
.
.
.#SplitsvillaX3 @MTVSplitsvilla @MTVIndia @Viacom18Studios pic.twitter.com/NFq9fQdgbW
सनी लियोन (Sunny Leone Bikini Pics) ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- सोमवार के दिन आपकी व्याकुलता बढ़ाने के लिए . साथ ही उन्होंने फनी वाली इमोजी के साथ फोटो शेयर की है. इस फोटो को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि सनी की यह खास तैयारी splitsvilla x3 के लिए है. यह स्टाइलिश फोटोशूट एक्ट्रेस ने टीवी शो splitsvilla x3 के लिए करवाया है जो जल्द ही एमटीवी पर शुरु होने जा रहा है.
बता दें कि सनी लियोन (Sunny Leone Video) जल्दी ही हॉरर कॉमेडी फिल्म 'कोका कोला', 'रंगीला' और 'वीरमादेवी' में दिखाई देंगी. इसके साथ ही सनी लियोन जल्द ही 'एमएक्स प्लेयर' पर रिलीज होने वाली एक्शन सीरीज 'अनामिका' में भी नजर आएंगी. बता दें कि सनी लियोन की लोकप्रियता बिग बॉस में आने के बाद बढ़ती चली गई. इसके अलावा उन्होंने फिल्म 'रईस' में अपने 'लैला सॉन्ग' से भी खूब दिल जीता था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं