
- फिल्म रामायणम का पहला पार्ट अगले साल दीवाली पर रिलीज होगा, जिसमें सनी देओल हनुमान के रोल में नजर आएंगे.
- रामायणम के पहले भाग में हनुमान की एंट्री के साथ कहानी खत्म होगी, जबकि उनकी भूमिका दूसरे भाग में अधिक महत्वपूर्ण होगी.
- रणबीर कपूर, साई पल्लवी और यश क्रमशः भगवान राम, माता सीता और रावण के किरदार में हैं, जबकि रवि दुबे लक्ष्मण की भूमिका निभा रहे हैं.
रणबीर कपूर, साई पल्लवी और यश की फिल्म रामायणम पहला पार्ट लगातार सुर्खियों में है. हालांकि यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी, लेकिन रामायणम को लेकर लगातार दर्शकों का उत्साह बना हुआ है. नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में सनी देओल हनुमान के रोल में नजर आने वाले हैं. ऐसे में वह रामायणम पार्ट 1 में कितनी देर तक नजर आने वाले हैं. इसका खुलासा हो गया है. इस फिल्म में सनी देओल के फैंस उनके रोल को लेकर थोड़े निराश हो सकते हैं. क्योंकि वह फिल्म के अंदर ज्यादा देर तक नहीं दिखने वाले हैं.
अंग्रेजी वेबसाइट इंडिया टुडे की खबर के अनुसार रामायणम पार्ट 1 में सनी देओल हनुमान के रोल में सिर्फ 15 मिनट तक के लिए नजर आने वाले हैं. सूत्रों के मुताबिक, फिल्म का पहला हिस्सा हनुमान जी की एंट्री के साथ खत्म होगा, जहां वे भगवान राम और लक्ष्मण को माता सीता को रावण के चंगुल से छुड़ाने में मदद के लिए आते हैं. इसका मतलब है कि हनुमान का किरदार पहले भाग में ज्यादा नहीं दिखेगा, लेकिन दूसरे भाग में उनकी भूमिका बड़ी होगी.
फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम, साई पल्लवी माता सीता, और यश रावण की भूमिका में हैं. रवि दुबे लक्ष्मण का किरदार निभा रहे हैं. यह फिल्म दो हिस्सों में रिलीज होगी, जिसमें पहला हिस्सा दीवाली 2026 में और दूसरा हिस्सा दीवाली 2027 में आएगा. रामायणम की पहली झलक 3 जुलाई 2025 को रिलीज हुई थी, जिसने दर्शकों में उत्साह बढ़ा दिया. इसकी शानदार वीएफएक्स और हंस जिमर व ए.आर. रहमान का संगीत लोगों को खूब पसंद आया.
सनी देओल ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म का हिस्सा बनने की खुशी जाहिर की और कहा कि यह कहानी पीढ़ियों को प्रेरित करती है. फिल्म को नमित मल्होत्रा प्रोड्यूस कर रहे हैं, और इसमें डीएनईजी जैसी ऑस्कर विजेता वीएफएक्स कंपनी का योगदान है. पहले भाग की शूटिंग मुंबई में पूरी हो चुकी है, और दूसरा भाग अगस्त 2025 से शुरू होगा. यह फिल्म भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा दृश्य अनुभव होने का वादा करती है, जो राम और रावण की अमर कहानी को बड़े पर्दे पर जीवंत करेगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं