फिल्म रामायणम का पहला पार्ट अगले साल दीवाली पर रिलीज होगा, जिसमें सनी देओल हनुमान के रोल में नजर आएंगे. रामायणम के पहले भाग में हनुमान की एंट्री के साथ कहानी खत्म होगी, जबकि उनकी भूमिका दूसरे भाग में अधिक महत्वपूर्ण होगी. रणबीर कपूर, साई पल्लवी और यश क्रमशः भगवान राम, माता सीता और रावण के किरदार में हैं, जबकि रवि दुबे लक्ष्मण की भूमिका निभा रहे हैं.