
मदर्स डे आज यानी 11 मई को मनाया जा रहा है. इस मौके पर सनी देओल ने भी मां प्रकाश कौर के लिए एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने ढेर सारी अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें जाट एक्टर को मां पर प्यार लुटाते हुए देखा जा सकता है. पोस्ट के साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा, उस महिला के लिए जिसने मुझे बिना कुछ मांगे सबकुछ दिया- आपका प्यार ही मेरा सबसे बड़ा तोहफा है. मदर्स डे की शुभकामनाएं, मां. पोस्ट को देख फैंस ने भी हार्ट इमोजी शेयर करना शुरू कर दिया है. वहीं हजारों लोग इस पोस्ट को पसंद कर रहे हैं.
जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि प्रकाश कौर सुपरस्टार धर्मेंद्र की पहली पत्नी हैं. वहीं उनके चार बच्चे सनी देओल, बॉबी देओल, अजेता देओल और विजेता देओल हैं. जहां सभी जानते हैं कि सनी और बॉबी बॉलीवुड के जाने माने स्टार हैं तो वहीं सुपरस्टार धर्मेंद्र की दो बेटियां लाइमलाइट की दुनिया से दूर रहती हैं. जबकि धरम पाजी की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी हैं, जिनकी दो बेटियां ईशा और अहाना देओल हैं. ईशा एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव हैं. जबकि अहाना फिल्मी दुनिया से दूर रहना पसंद करती हैं.
र्कफ्रंट की बात करें तो सनी देओल की जाट बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई हासिल कर चुकी है. जबकि अब पाजी फिलहाल 'बॉर्डर 2' की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी लीड रोल में हैं. अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार और निधि दत्ता कर रहे हैं, जबकि शिव चानना और बिनॉय गांधी सह-निर्माता हैं. यह 1997 की हिट फिल्म 'बॉर्डर' का सीक्वल है. 'बॉर्डर 2' 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं