विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2025

ICC चैम्पियन्स ट्रॉफी 2025 पर भारत की जीत, सनी देओल बोले- नो इफ नो बट ओनली ट्रॉफी...

न्यूजीलैंड को हराने के बाद भारत के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने पर सनी देओल ने रिएक्शन दिया है.

ICC चैम्पियन्स ट्रॉफी 2025 पर भारत की जीत, सनी देओल बोले- नो इफ नो बट ओनली ट्रॉफी...
सनी देओल ने दी इंडियन क्रिकेट टीम को बधाई
नई दिल्ली:

 ICC Champions Trophy 2025: 9 मार्च 2025 को दुबई में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को फाइनल में चार विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया. ​​जीत के तुरंत बाद स्टेडियम में ही नहीं बल्कि भारत में भी जश्न देखने को मिला. वहीं सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के लिए बधाईयों के संदेश आने शुरू हो गए हैं. इसी बीच सनी देओल ने अपने अंदाज में टीम इंडिया को बधाई देने के लिए इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है. 

इंस्टाग्राम स्टोरी पर क्रिकेट टीम की फोटो शेयर की गई थी, जिसके साथ कैप्शन में लिखा गया, नो इफ, नो बट. ओनली ट्रॉफी फॉर दिस जाट! हिंदुस्तान जिंदाबाद. मुझे इंडियन क्रिकेट टीम पर गर्व है. आप सभी हीरोज हैं और ट्रॉफी को वापस अपने घर लेकर आए हैं. आप सभी चैंम्पियन हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

इससे पहले भारत की जीत पर अभिनेता वरुण धवन, नेहा धूपिया, सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय, अजय देवगन, आफताब शिवदसानी, अनुपम खेर, अमिताभ बच्चन, राम चरण, ममूटी समेत पूरी फिल्म इंडस्ट्री जश्न में डूबी नजर आई. 

अभिनेता और क्रिकेटर केएल राहुल के ससुर सुनील शेट्टी ने जीत की खुशी शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर दो पोस्ट शेयर किए. टीम इंडिया की एक तस्वीर के साथ पहली उन्होंने लिखा, “एक बार फिर चैंपियन! धैर्य, जुनून और उत्साह के साथ टीम इंडिया ने क्या शानदार प्रदर्शन किया. पूरी टीम ने शानदार प्रयास किया, हर खिलाड़ी ने तब आगे बढ़कर काम किया जब इसकी जरूरत थी. बधाई हो, चैंपियंस!” सुनील ने अपने दामाद केएल राहुल की भी एक तस्वीर शेयर की. उन्होंने लिखा, “भारत की विश, राहुल की कमांड.“

अभिनेता अजय देवगन ने एक्स हैंडल पर ‘कभी खुशी कभी गम' से काजोल वाले एक सीन के ‘हम जीत गए' वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “ हमारे घर में आज भी यही माहौल है...बधाई हो टीम इंडिया!”

अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने लिखा, “ओये होये! 25 साल का इंतजार खत्म! रोहित के शेरों ने न्यूजीलैंड से चैंपियंस ट्रॉफी 2000 का हिसाब बराबर कर लिया! दोस्तों, ये ट्रॉफी तो हमारा हक था और टीम इंडिया ने ना सिर्फ ट्रॉफी जीती बल्कि भारत के लोगों का दिल भी जीत लिया। रोहित शर्मा ने हमेशा की तरह मिसाल पेश की। टीम इंडिया अब दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सबसे ज्यादा जीत हासिल का रिकॉर्ड रखती है। मेरा भारत महान, जय हिन्द!”

अमिताभ बच्चन ने लिखा, “चैंपियनशिप - शांत, संयमित और सुनियोजित। कोई ड्रामा नहीं, कोई घबराहट नहीं, बस बेहतरीन प्रदर्शन.” दक्षिण भारतीय अभिनेता रामचरण ने लिखा, “क्या मैच था! जीत हासिल करने के लिए हमारे चैंपियंस को बधाई.” अभिनेता ममूटी ने लिखा, “चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार जीत के लिए टीम इंडिया को बधाई.”

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com