बॉलीवुड के एक्शन हीरो सनी देओल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'सूर्या' की शूटिंग के लिए राजस्थान में हैं. फिल्म की शूटिंग के दौरान से उनका लुक सामने आया है, जो बेहद स्ट्रांग नजर आ रहा है. फिल्म सूर्या को एक मलयालम क्राइम थ्रिलर फिल्म का रीमेक बताया जा रहा है. फिल्म में सनी का लुक सामने आने के बाद एक्टर के फैंस काफी एक्साइटेड हैं और लंबे समय बाद अपने हीरो को दोबारा स्क्रीन पर देखने का इंतजार कर रहे हैं. सूर्या के साथ ही सनी देओल फिल्म 'गदर 2' की शूटिंग भी कर रहे हैं.
सनी देओल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में एक्टर बढ़ी हुई और हल्की सफेद दाढ़ी में नजर आ रहे हैं. तस्वीर में सनी देओल ग्रे पैंट और लाइट ब्राउन शर्ट में नजर आ रहे हैं. पैरों में उन्होंने ब्राउन लेदर सैंडल पहना हुआ है. अपने इस बेहद साधारण लेकिन मजबूत लुक में सनी सीढ़ियों पर बैठे नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए सनी देओल ने लिखा है, 'उसके पास सारी खुशियां थीं, लेकिन फिर जीवन की यात्रा ने उसकी खुशियां छीन लीं और वह घृणा, क्रोध और प्रतिशोध के साथ रह गया. लेकिन सूर्या को एक मकसद मिल गया...'.
फिल्म सूर्या से सनी देओल का फर्स्ट लुक सामने आने के बाद उनके फैंस बहुत ही बेताब हो रहे हैं. सनी को बड़े पर्दे पर देखने का उनका लंबा इंतजार अब खत्म होने को है. फैंस कमेंट कर इस एक्शन हीरो के लुक की खूब तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, 'वाह, क्या लुक है'. वहीं एक दूसरे फैन ने लिखा, 'सूर्या देखने का इंतजार है'. बता दें कि फिल्म सूर्या का निर्देशन एम. पद्मकुमार कर रहे हैं, जिन्होंने इसके मलयालम वर्जन का भी निर्देशन किया था. हालांकि इस फिल्म के बारे में बहुत ज्यादा जानकारी अभी साझा नहीं की गई है.
ये भी देखें: कैमरे में कैद हुए शाहिद कपूर और मीरा राजपूत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं