
'पोस्टर बॉयज' का निर्देशन श्रेयस तलपडे ने किया है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दो दिनों में 'पोस्टर बॉयज' ने कमाए 4.15 करोड़ रु.
शनिवार को फिल्म के खाते में आए 2.40 करोड़ रु.
नसबंदी जैसे विषय पर आधारित है 'पोस्टर बॉयज'
ये भी पढ़ें: VIDEO: पत्नी ने मारा जूता, तो उसे चटकारे लेकर खाने लगे टीवी के 'राम'
#PosterBoys shows an upward trend on Day 2... Witnesses 37.14% growth... Fri 1.75 cr, Sat 2.40 cr. Total: ₹ 4.15 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 10, 2017
सनी देओल, बॉबी देओल और श्रेयस तलपडे स्टारर 'पोस्टर बॉयज' नसबंदी के विषय को लेकर बनाई गई है. कहानी जंगेठी गांव के चौधरी, वसूली करने वाले और टीचर की है. तीनों का नाम नसबंदी के पोस्टर पर आने के बाद उनकी जिंदगी में तूफान आ जाता है. फिर उनके व्यवस्था से टकराने की कहानी है. श्रेयस तलपडे ने फिल्म को डायरेक्ट किया है और फिल्म कहानी के मुताबिक डायलॉग भी कमाल के हैं.
ये भी पढ़ें: 'रागिनी एमएमएस' की वापसी, इन्होंने संभाला है हॉरर और हॉटनेस का जिम्मा
बॉलीवुड का लेटेस्ट ट्रेंड यही चल रहा है कि देसी टच वाली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा काम कर रही हैं. पहले 'टॉयलेटः एक प्रेम कथा', फिर 'बरेली की बर्फी' और 'बाबूमोशाय बंदूकबाज' और पिछले हफ्ते 'शुभ मंगल सावधान.' इन सभी फिल्मों में जहां कॉमेडी का भरपूर टच था तो दो फिल्में संदेश भी अपने में समेटे हुए थीं. सनी देओल, बॉबी देओल और श्रेयस तलपड़े की 'पोस्टर बॉयज' भी ऐसी ही फिल्म है. हंसी ठहाकों से भरपूर है और नसबंदी जैसे विषय पर संदेश भी दे जाती है जिस पर हमेशा से हमारे समाज में खुलकर बात नहीं होती.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं