विज्ञापन
This Article is From Nov 27, 2021

सुनील शेट्टी ने वॉरियर लुक के साथ की धमाकेदार वापसी, फैंस बोले- किंग इज बैक...देखें Video

बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर सुनील शेट्टी 5 साल बाद बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी करने जा रहे हैं. फिल्मों में ज्यादातर एक्शन हीरो के रोल में नजर आने वाले सुनील शेट्टी अपनी नई फिल्म में एक योद्धा के किरदार में नजर आएंगे.

सुनील शेट्टी ने वॉरियर लुक के साथ की धमाकेदार वापसी, फैंस बोले- किंग इज बैक...देखें Video
सुनील शेट्टी ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के जबरदस्त एक्टर सुनील शेट्टी लंबे समय बाद एक बार फिर फिल्मों में धमाकेदार वापसी करने जा रहे हैं. इस बार सुनील शेट्टी किसी रोमांटिक हीरो के रोल में नहीं बल्कि एक योद्धा के किरदार में नजर आएंगे. सुनील शेट्टी जल्द ही इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर प्रियदर्शन की फिल्म 'मरक्कड़- द लायन ऑफ द अरेबियन सी' में नजर आने वाले हैं. सोशल मीडिया पर सुनील शेट्टी का फर्स्ट लुक बाहर आ चुका है और इंटरनेट पर जमकर तारीफें लूट रहा है. फिल्म में सुनील शेट्टी सोलहवीं शताब्दी के समुद्री योद्धा के किरदार में नजर आने वाले हैं. खुद इंस्टाग्राम पर सुनील शेट्टी ने अपनी अपकमिंग फिल्म के फर्स्ट लुक का वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है.

बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर सुनील शेट्टी 5 साल बाद बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी करने जा रहे हैं. फिल्मों में ज्यादातर एक्शन हीरो के रोल में नजर आने वाले सुनील शेट्टी अपनी नई फिल्म में एक योद्धा के किरदार में नजर आएंगे. अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर सुनील शेट्टी ने अपने नए लुक को फैंस के साथ शेयर किया है. सुनील शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें सुनील शेट्टी बिल्कुल किसी फाइटर के रोओ में नजर आ रहे हैं. उनकी बढ़ी हुई दाढ़ी, शरीर पर लोहे का कवच और हाथ में तलवार देखकर ये समझा जा सकता है कि सुनील शेट्टी किसी हिस्टॉरिकल किरदार में नजर आने वाले हैं. दरअसल 2 दिसंबर को सुनील शेट्टी की फिल्म 'मरक्कड़- द लायन ऑफ द अरेबियन सी' रिलीज होने जा रही है. ये फिल्म नेवी चीफ मोहम्मद अली उर्फ कुंजलि मरक्कड़ की लाइफ पर आधारित है. खबरों की मानें तो सुनील शेट्टी का ये लुक हॉलीवुड फिल्म 'ट्रॉय' से इंस्पायर्ड है. फिल्म की पहली झलक देखकर ये समझा जा सकता है कि इस फ़िल्म में सुनील शेट्टी के काफी सारे फाइट सींस देखने को मिलेंगे.

अपने पसंदीदा एक्टर की वापसी से फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड और खुश हैं. सोशल मीडिया पर सुनील शेट्टी को फैंस का बेइंतहा प्यार मिल रहा है. इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही सुनील शेट्टी ने कैप्शन में लिखा है, 'नमस्ते'. सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि सेलिब्रिटीज भी सुनील शेट्टी के इस जबरदस्त लुक की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर जहां अभिषेक बच्चन ने हार्ट इमोजी पोस्ट की है तो वहीं एक्ट्रेस रूहानिका धवन ने कमेंट बॉक्स पर लिखा है, 'can't wait'. वहीं सुनील शेट्टी के फैंस कमेंट बॉक्स में अपना ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं. एक फैन ने लिखा 'किंग इज बैक' तो दूसरे ने लिखा, 'अन्ना मैं बहुत खुश हूं एक बार फिर आपको स्क्रीन पर देखने का बेसब्री से इंतजार है'.

Chhorii Movie Review: जानें कैसी है Nushrratt Bharuccha की Horror Movie

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Suniel Shetty, Suniel Shetty Instagram, सुनील शेट्टी